Edited By Manisha rana, Updated: 26 Jul, 2023 12:06 PM

सिरसा के विधायक पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा मंगलवार रात सिरसा पहुंचे। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 11 साल पुराने गीतिका मामले में मंगलवार को बरी कर दिया है।
सिरसा (सतनाम) : सिरसा के विधायक पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा मंगलवार रात सिरसा पहुंचे। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 11 साल पुराने गीतिका मामले में मंगलवार को बरी कर दिया है। फैसले के बाद विधायक गोपाल कांडा सपरिवार सहित सिरसा पहुंचे। सिरसा में उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया। गोपाल कांडा ने हिसारिया बाजार स्थित पार्टी कार्यालय में स्थापित भगवान शिव की प्रतिमा के समक्ष शीश नवाया। वह बाबा बिहारी जी की समाधि और संत बाबा तारा जी की समाधि पहुंचे।

इस दौरान गोपाल कांडा ने कोर्ट के फैसले को सच्चाई की जीत बताया। उन्होंने कहा कि न्याय के मंदिर में झूठ हार गया और सच्चाई की जीत हुई। गोपाल कांडा ने सभी समर्थकों, शुभचिंतकों और एचएलपी HLP कार्यकर्ताओं का आभार जताया। सिरसा के जन-जन ने हर संघर्ष में उनका साथ दिया है। इसके लिए वह दिल से सभी के आभारी हैं।
सिरसा के विकास कार्यों और सेवा के कार्यों में आएगी तेजी
गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा के विकास कार्यों और सेवा के कार्यों में तेजी आएगी। पहले भी सिरसा के विकास कार्य नहीं रुके। पार्टी के विस्तार को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लोकहित में ही एचएलपी का गठन हुआ है। एचएलपी की शीघ्र ही बड़ी बैठक होगी जिसके बाद विस्तार की रणनीति तय की जाएगी।
एचएलपी सुप्रीमों गोपाल कांडा ने एमडीए में शामिल होने के सवाल पर कहा कि आज दुनिया भर में भारत का डंका बज रहा है। दुनिया भारत का लोहा मान रही है। NDA को उनका बिना शर्त समर्थन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA सरकार में विश्व में भारत बुलंद हुआ है। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा लोकहित पार्टी NDA के साथ है और देश में बहुमत से NDA की सरकार फिर बनेगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)