Edited By Manisha rana, Updated: 19 Aug, 2023 06:24 PM

पानीपत में आयोजित तीज महोत्सव में पहुंची ताइक्वांडो की गोल्ड मेडलिस्ट बेटी अंजली की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा पानीपत के टोल प्लाजा के पास हुआ। अंजलि इसी सप्ताह ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल लेकर आई थी।
पानीपत (सचिन) : पानीपत में आयोजित तीज महोत्सव में पहुंची ताइक्वांडो की गोल्ड मेडलिस्ट बेटी अंजली की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा पानीपत के टोल प्लाजा के पास हुआ। अंजलि इसी सप्ताह ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल लेकर आई थी।
बताया जा रहा है कि अंजली अपने ताऊ के साथ बाइक पर जा रही थी तभी ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक अंजली को कुचलकर काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। मृतक अंजली काबड़ी गांव की रहने वाली थी। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं पुलिस ने मृतक अंजली के शव को पानीपत के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है और कल शव का पोस्टमार्टम होगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)