Edited By Deepak Kumar, Updated: 15 Jul, 2025 02:26 PM

गोहाना पुलिस और फूड एंड सेफ्टी विभाग की टीम ने उस शख्स के घर पर रेड की तो वहां से अवैध LPG 54 गैस सिलेंडर पकड़े। वहां से गैस सिलेंडर की सौ सील और एक चाबी भी बरामद की है।
गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना की सदर थाना पुलिस और फूड एंड सेफ्टी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप के अवैध घरेलू सिलेंडर में से गैस निकाल कर छोटे गैस सिलेंडर में गैस बेचने के मामले में कार्रवाई की है। पुलिस को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव सिकंदरपुर माजरा में एक शख्स काफी मात्रा में घरेलू गैस सिलेंडर रखे हुए है, जिनमें से वह गैस निकाल कर छोटे गैस सिलेंडर में भर कर बेचता है। इसी सूचना पर पुलिस और फूड एंड सेफ्टी विभाग की टीम ने उस शख्स के घर पर रेड की तो वहां से अवैध LPG 54 गैस सिलेंडर पकड़े। वहां से गैस सिलेंडर की सौ सील और एक चाबी भी बरामद की है। पुलिस ने अवैध रूप से रिहायशी इलाके में गैस सिलेंडर रखने और उन्हें छोटे छोटे गैस सिलेंडर में भर कर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
एसीपी ऋषिकांत गोहाना पुलिस ने बताया कि कल को समय शाम को पुलिस द्वारा गांव सिकन्दरपुर माजरा थाना सदर गोहाना और फूड सेफ्टी विभाग रेड की गई जो नरेश निवासी सिकन्दरपुर माजरा के घेर में 13 सिलेंडर बड़े 19 kg वाले और 40 सिलेंडर छोटे 14 kg वाले बरामद किए। इसके साथ एक सिलेंडर छोटा 5 kg वाला, एक कांटा, लगभग 100 सील सिलेंडर पर लगने वाली, एक चुल्हा गैस व गैस निकालने वाली चाबी व एक ऑटो रिक्शा मिली है। मौके पर SHO सदर गोहाना और फूड एंड सेफ्टी इंस्पेक्टर द्वारा कार्रवाई की गई। आरोपी नरेश को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे आज अदालत मे पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि ये पता लगाया जा सके कि इसके साथ और कौन-कौन शामिल है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)