Edited By Deepak Kumar, Updated: 17 Apr, 2025 07:45 PM

गोहाना के घड़वाल गांव में एक भयावह घटना सामने आई है, जहां एक अज्ञात वाहन ने नरेश नामक एक युवक को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक के बड़े भाई सुरेश ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में जो कहानी बताई है, वह रोंगटे खड़े कर देने वाली है।
गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना के घड़वाल गांव में एक भयावह घटना सामने आई है, जहां एक अज्ञात वाहन ने नरेश नामक एक युवक को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक के बड़े भाई सुरेश ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में जो कहानी बताई है, वह रोंगटे खड़े कर देने वाली है।
शिकायत में बताई रोंगटे खड़े कर देने वाली बात
जानकारी के अनुसार मृतक के बड़े भाई सुरेश ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में जो कहानी बताई है, वह रोंगटे खड़े कर देने वाली है। मृतक के भाई सुरेश के अनुसार, उनके छोटे भाई नरेश, जो मेहनत-मजदूरी का काम करता था, रात करीब 11 बजे घर से बाइक पर बीड़ी-माचिस लेने निकला था। सुरेश ने बताया कि वह खुद भी कुछ देर बाद घर से सड़क की तरफ गया, जहां उसने देखा कि उसका भाई नरेश, जो अपनी बाइक के पास खड़ा था, उससे लगभग 50-100 मीटर की दूरी पर था। तभी गांव की ओर से तेज रफ्तार में आई एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार ने सीधे नरेश को टक्कर मार दी।
सुरेश ने आगे बताया कि टक्कर लगने से नरेश नीचे गिर गया, जिसके बाद गाड़ी सवारों ने मानवता की सारी हदें पार कर दीं। सुरेश के चीखने-चिल्लाने पर भी उन्होंने गाड़ी को पीछे किया और दोबारा उसके भाई के सिर के ऊपर से चढ़ा दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने तीसरी बार भी नरेश के शरीर पर गाड़ी चढ़ाकर उसे बुरी तरह कुचल दिया और फिर मौके से फरार हो गए। सुरेश ने बताया कि वह दहशत में गाड़ी का नंबर नहीं देख सका, लेकिन उसने आरोप लगाया कि गाड़ी सवारों ने जानबूझकर उसके भाई की हत्या की है और उसने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है
केस दर्ज की जांच शुरू
ग्रामीणों ने बताया कि स्विफ्ट कार सवार हथियारबंद बदमाशों ने गांव कोहला से बनवासा रोड पर एक किसान से गेहूं से भरी ट्राली और ट्रैक्टर लूट लिया। बदमाशों ने कुछ दूरी पर ट्राली को छोड़ दिया और ट्रैक्टर को ले गए। आगे जाकर ट्रैक्टर शराब ठेके में जा टकराया, जिससे ठेके का शटर टूट गया। कोहला गांव के साथ लगते गांव घड़वाल में श्रमिक को स्विफ्ट से कुचल कर मार डाला। कयास लगाया जा रहा है कि जिस कार में सवार बदमाशों ने किसान से लूट की, उसी कार सवार बदमाशों ने गांव घड़वाल में श्रमिक को कुचल कर मार डाला। फिलहाल, बरोदा थाना पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)