Edited By Deepak Kumar, Updated: 09 Jul, 2025 06:36 PM

पानीपत गैंगरेप केस में पुलिस और रेलवे पुलिस की एसआईटी पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। सोनीपत रेलवे स्टेशन पर आज भी पुलिस की हलचल दिखाई दी, एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और नमूने जुटाएं, और सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में पुलिस जुटी हुई है।
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत रेलवे स्टेशन पर पहले दो दरिंदो ने एक महिला से गैंगरेप की जघन्य वारदात को अंजाम दिया और उसके बाद महिला संदिग्ध परिस्थितियों में सोनीपत रेलवे ट्रैक पर पैर कटी हुई हालत में मिली तो इलाके में सनसनी फैल गई और अब पानीपत पुलिस की क्राइम ब्रांच और रेलवे क्राइम ब्रांच की एक एसआईटी पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आज अंबाला रेलवे के डीएसपी राजेश कुमार सोनीपत स्टेशन पर पूरी जांच टीम के साथ पहुंचे और एसएफएल टीम जांच कर रही है।
हरियाणा के कई जिलों की पुलिस पानीपत रेलवे स्टेशन पर महिला के साथ हुई दरिंदगी की गहनता से जांच कर रही है, पानीपत पुलिस और रेलवे पुलिस की एसआईटी पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, सोनीपत रेलवे स्टेशन पर आज भी पुलिस की हलचल दिखाई दी, एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और नमूने जुटाएं, और सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में पुलिस जुटी हुई है, वही पुलिस लगातार महिला से भी बातचीत कर रही है, संदिग्ध लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है तो आम आदमी से भी मदद ली जा रही है, ताकि उन दरिंदो तक पुलिस जल्द पहुंचा जा सके और पीड़ित महिला को इंसाफ दिलाने में मदद मिल सके।
इस मामले की जानकारी देते हुए अंबाला रेंज रेलवे डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि हम लगातार इस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटे हुए है और वेंडरों से भी पूछताछ की जा रही है , संदिग्ध लोगों की पहचान करने में जुटी है, आम आदमी से भी पूछताछ की जा रही है ताकि जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान हो सके, महिला से भी बातचीत की जा रही है, घटनाक्रम पर उसकी भी मदद ली जा रही हैं, एफएसएल ने आज भी कुछ जांच के लिए नमूने जुटाएं हैं, ताकि मामले में जल्द मामले का खुलासा हो सकें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)