'ये तरीका ठीक नहीं, कानून के तहत की जा रही कार्रवाई', कंगना को थप्पड़ मारने के मामले में बोले 'गब्बर'

Edited By Manisha rana, Updated: 07 Jun, 2024 01:33 PM

gabbar  spoke on slapping kangana

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला सुरक्षा कर्मी ने हिमाचल से नवनियुक्त सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले में हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि ये तरीका ठीक नहीं है और कानून के तहत उसके खिलाफ करवाई की जा रही है।

अंबाला (अमन कपूर) : चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला सुरक्षा कर्मी ने हिमाचल से नवनियुक्त सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले में हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि ये तरीका ठीक नहीं है और कानून के तहत उसके खिलाफ करवाई की जा रही है। 

राहुल गांधी के बयान पर विज ने दिया ये जबाव 

राहुल गांधी ने कहा है कि 4 जून को शेयर बाजार में बड़ा घोटाला हुआ है इसको लेकर अनिल विज ने कहा कि राहुल बताए कि किस तरह का घोटाला है। शेयर मार्किट है, अप डाउन होती रहती है। 

हो सकता है वहां पर नास्तिक रहते हो- विज

अयोध्या में भाजपा के उम्मीदवार के हारने पर विज ने कहा कि ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, जबकि श्रीराम मंदिर बनने का लोग 500 सालों से इंतजार कर रहे थे। ये अलग बात है कि श्रीराम मंदिर अलग बात है और राजनीती अलग। विज ने कहा कि हो सकता है वहां पर नास्तिक रहते हो।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि विधानसभा चुनावों में भाजपा का सूपड़ा साफ होगा। इसको लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर देंगे। हार और जीत का सही आंकलन करना चाहिए। विज ने कहा कि हमारे कार्यकर्त्ता जहां-जहां कमी रही है, वहां-वहां पूरे दम खम के साथ काम करेंगे और जीतेंगे। वहीं हुड्डा ने कहा कि विधानसभा भंग करवाने के लिए कांग्रेस 10 जून को बैठक करेंगे। इस पर विज ने कहा कि इसका फैसला महमहिम राज्यपाल को करना होता है, हमारे पास पूरा बहुमत है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!