Edited By Manisha rana, Updated: 07 Aug, 2023 02:45 PM

यमुनानगर जिले के थाना शहर जगाधरी की पुलिस टीम ने एक अगस्त को भारत सेवक नगर निवासी महीपाल की हत्या के आरोपी दोस्त दीपा उर्फ दीपक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : यमुनानगर जिले के थाना शहर जगाधरी की पुलिस टीम ने एक अगस्त को भारत सेवक नगर निवासी महीपाल की हत्या के आरोपी दोस्त दीपा उर्फ दीपक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ने महीपाल के सिर पर ईंट से वार किए। फिर क्लच के तार से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है।
थाना प्रभारी जनक राज ने बताया कि आरोपी दीपा और महीपाल शाम को शराब पी रहे थे। उस समय दोनों के बीच दिन में हुए झगड़े को लेकर बहस हो गई थी। एक दूसरे की गलती निकालते हुए वह फिर से झगड़ने लगे थे। जिसके बाद महीपाल उसके पास से उठकर सैलून की छत पर चला गया था। जहां दोबारा फिर दोनों शराब पीने लगे। इसी दौरान आरोपी दीपा ने महीपाल के सिर पर ईंट से वार कर दिया। उसके बाद वहां पड़ी तार से उसका गला दबाकर भाग निकला। आरोपी का महिपाल से झगड़ा हुआ था। उसी की रंजिश को लेकर उसने उसकी हत्या कर दी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)