Edited By Manisha rana, Updated: 03 Mar, 2023 12:52 PM

आए दिन धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे है जहां हिसार जिले के प्रताप नगर निवासी रजनीश से चार साल में रुपये दोगुना करने के नाम पर एक करोड़ से ...
हिसार : आए दिन धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे है जहां हिसार जिले के प्रताप नगर निवासी रजनीश से चार साल में रुपये दोगुना करने के नाम पर एक करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने एक फर्म के सतबीर, सुनीता, ममता और कृष्ण के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पीड़ित रजनीश ने बताया कि उसकी किराना की दुकान है। साल 2015 में सतबीर ने बताया कि 12 क्वार्टर एरिया में एक फर्म का ऑफिस है। फर्म में हर रोज 300 रुपये जमा करवाने पर एक साल में 1 लाख 8 हजार रुपये बनते हैं और हमारी फर्म 1 लाख 20 हजार रुपये देंगी। वहीं एफडी करवाने पर चार साल में दोगुनी रकम मिलेगी। उसकी बातों में आकर उसने अपने और परिवार के नाम से लाखों रुपये की एफडी 2015 से 2019 तक करवाई। इसके अलावा हर रोज 300 रुपये देता था। ऐसे में एक करोड़ से अधिक की राशि फर्म में जमा करवा दी। जब रुपये मांगे तो आनाकानी करनी शुरू कर दी। अब राशि नहीं देने की बात कही जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)