Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 18 Dec, 2025 11:03 PM

बुधवार रात को एमजी रोड पर एक चलती कैब में सवार युवकों ने स्टंट कर बड़े हादसे को दावत दी। कैब सवार युवकों के इस कारनामे को किसी ने कैमरे में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो जब पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर...
गुड़गांव, (ब्यूरो): बुधवार रात को एमजी रोड पर एक चलती कैब में सवार युवकों ने स्टंट कर बड़े हादसे को दावत दी। कैब सवार युवकों के इस कारनामे को किसी ने कैमरे में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो जब पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
बुधवार देर घटना रात करीब एक बजे की है जब दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर के पास विजिबिलिटी काफी कम थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दिल्ली की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कैब में सवार कुछ युवकों ने अचानक कार के दोनों पिछले दरवाजे खोल दिए। युवक चलती गाड़ी से अपने पैर बाहर हवा में लहरा रहे थे। हवा के तेज दबाव के बावजूद दरवाजे बंद न हों, इसके लिए वे बार-बार लात मारकर उन्हें खुला रख रहे थे।
पास से गुजर रही एक कार में सवार दंपति ने जब यह मंजर देखा, तो वे दंग रह गए। उन्होंने तुरंत मोबाइल निकालकर इस हरकत को रिकॉर्ड करना शुरू किया। वीडियो बनाने वाले युवक ने बताया वे काफी देर से इसी तरह हुड़दंग कर रहे थे। कोहरे के कारण गाड़ियां पास-पास चल रही थीं, ऐसे में खुला हुआ दरवाजा किसी भी वाहन से टकरा सकता था। जैसे ही स्टंटबाज़ों की नजर कैमरे पर पड़ी, वे दरवाजे बंद कर गाड़ी को और तेज भगाते हुए दिल्ली की सीमा में घुस गए। महज दस सेकंड का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।