Edited By Manisha rana, Updated: 09 Aug, 2023 11:29 AM

हरियाणा में इस समय अलग-अलग जोन में फुटबॉल टूर्नामेंट चल रहे हैं। यमुनानगर में अंबाला जोन के फुटबॉल टूर्नामेंट का आज समापन हुआ। जिसमें अंबाला की टीम प्रथम एवं करनाल की टीम द्वितीय स्थान पर रही।
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : हरियाणा में इस समय अलग-अलग जोन में फुटबॉल टूर्नामेंट चल रहे हैं। यमुनानगर में अंबाला जोन के फुटबॉल टूर्नामेंट का आज समापन हुआ। जिसमें अंबाला की टीम प्रथम एवं करनाल की टीम द्वितीय स्थान पर रही।
इसी तरह हरियाणा के अन्य 3 जॉन के फुटबॉल टूर्नामेंट का भी समापन हुआ है। अब प्रदेश के सभी 4 जॉन की दो-दो टीमें अंबाला में होने वाले राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेंगी। जो 17 अगस्त को शुरू होगा और 20 अगस्त को उसका समापन होगा। यमुनानगर में समापन समारोह पर पहुंचे मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने कहा कि नशे से दूर रहने के लिए अगर युवा खेल की तरफ आकर्षित होते हैं तो उसका देश और प्रदेश को भी लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा को खेलों की नर्सरी कहा जाता है जहां से बड़े-बड़े खिलाड़ी निकल रहे हैं। खेलों से देश व प्रदेश का भी नाम रोशन होता है। इसलिए युवाओं को बढ़-चढ़कर खेलों में भाग लेना चाहिए।
वहीं कार्यक्रम के आयोजक व जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष भारत भूषण जुयाल का कहना है कि पूरे राज्य को चार जॉन में बांटकर गए टूर्नामेंट करवाए गए। अब 17 से 20 अगस्त तक राज्य स्तरीय टूर्नामेंट होंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा रही है। इसी को लेकर 600 खेल नर्सरी स्थापित की गई हैं, जिनमें 600 कोच की भर्ती भी की गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)