फूड सप्लाई विभाग ने 865598 और हैफेड ने खरीदा 284840 मीट्रिक टन धान

Edited By Isha, Updated: 28 Oct, 2022 10:39 AM

food supply department bought 865598 and hafed 284840 metric tons of paddy

जिले की मंडियों व खरीद केंद्रों में 26 अक्तूबर तक खरीद एजैंसियों ने 11 लाख 50 हजार 438 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। इसमें से फूड एंड सप्लाई ने 8 लाख 65 हजार 598 एम.टी. और हैफेड ने 2 लाख 84 हजार 840 मीट्रिक टन धान की

कुरुक्षेत्र:  जिले की मंडियों व खरीद केंद्रों में 26 अक्तूबर तक खरीद एजैंसियों ने 11 लाख 50 हजार 438 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। इसमें से फूड एंड सप्लाई ने 8 लाख 65 हजार 598 एम.टी. और हैफेड ने 2 लाख 84 हजार 840 मीट्रिक टन धान की खरीद की है।  अब तक 164945 किसानों की धान की फसल की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से फूड एंड सप्लाई विभाग द्वारा 129043 किसानों और हैफेड द्वारा 35902 किसानों की धान की फसल खरीदी गई है।

उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बातचीत करते हुए कहा कि जिले में खरीद केंद्रों पर धान की खरीद का कार्य सुचारू रुप से चल रहा है। खरीद केंद्रों पर किसान अपनी फसलों को निर्धारित शैड्यूल के अनुसार लेकर पहुंच रहे हैं। जिले की सभी मंडियों व खरीद केंद्रों से सभी एजैंसियों के खरीद कार्य व उठान कार्य से संबंधित रिपोर्ट डी. एफ.एस.सी. द्वारा एकत्रित की जा रही है। 

उन्होंने कहा कि जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक की रिपोर्ट के आधार पर जिले की अमीन मंडी में 1874 एम.टी., अजराना कलां मंडी में 5758 एम.टी., बाबैन मंडी में 71004 एम.टी., भौर सैयदां मंडी में 4180 एम.टी., चढुनी जाटान में 5531 एम.टी., गुमथला गढु में 30700 एमटी, इस्माईलाबाद में 125072 एम.टी., झांसा में 28601 एम.टी., कुरुक्षेत्र मंडी में 225103 एम.टी.।

 लाडवा मंडी में 148026 एम.टी., लुखी मंडी में 1525 एम.टी., मलिकपुर मंडी में 4167 एम.टी., नलवी मंडी में 4481 एम.टी., पिपली मंडी में 74501 एम.टी., पिहोवा मंडी में 219485 एमटी, शाहबाद मंडी में 158967 एम.टी., ठोल मंडी में 35930 एम.टी., थाना मंडी में 5533 एम.टी. धान की फसल खरीद एजैंसियों द्वारा खरीदा गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!