Edited By Manisha rana, Updated: 28 Oct, 2021 03:41 PM

टोहाना में जिला खाद्य एव सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा शहर के मिलन चौक स्थित भगवानदास पनीर वाला की दुकान में छापेमारी की गई...
टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना में जिला खाद्य एव सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा शहर के मिलन चौक स्थित भगवानदास पनीर वाला की दुकान में छापेमारी की गई। इस दौरान विभाग की टीम द्वारा दूध, दही व पनीर के सैंपल लिए गए है जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। इस दौरान अनेक दुकानदारों में हड़कंप मच गया तथा वे अपनी दुकानें बंद करें भाग गए।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र पूनिया ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार त्योहारों के सीजन में मिलावट ना हो ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने के लिए सैंपलिंग की जा रही है ताकि मिलावट खोरों पर शिकंजा कसा जा सके। उन्होंने बताया कि त्योहारों के सीजन में लोग मुनाफा कमाने के लिए मिलावट करते है उस पर अंकुश लगाने के लिए इस तरीके से विभाग द्वारा सैंपलिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि विभागीय कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि त्योहारों में कोई गड़बड़ी न हो।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)