Edited By Yakeen Kumar, Updated: 04 Dec, 2025 09:13 PM

विदेश भेजने के नाम पर बेरोजगार युवाओं से ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग को पंचकूला पुलिस ने धर दबोचा है। यह गिरोह फिनलैंड, इटली और ऑस्ट्रेलिया में वर्क वीजा दिलाने का झांसा देकर 8 युवाओं से 48 लाख से अधिक रकम ऐंठ चुका था।
चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : विदेश भेजने के नाम पर बेरोजगार युवाओं से ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग को पंचकूला पुलिस ने धर दबोचा है। यह गिरोह फिनलैंड, इटली और ऑस्ट्रेलिया में वर्क वीजा दिलाने का झांसा देकर 8 युवाओं से 48 लाख से अधिक रकम ऐंठ चुका था। पुलिस ने गैंग के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक आरोपी राष्ट्रीय स्तर का बॉक्सिंग खिलाड़ी भी बताया गया है।
डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि आरोपियों के पास से 8 मोबाइल फोन, लैपटॉप, 40 पासपोर्ट, फिनलैंड के 4 टीआरसी कार्ड, ATM कार्ड, चेकबुक, फर्जी मुहरें और 6.75 लाख की नकदी बरामद की गई है। इसके अलावा मुख्य आरोपी गुरचरण सिंह के बैंक खाते में मौजूद 4 लाख रुपये को भी सीज कर दिया गया है।
शिकायत सेक्टर-14 स्थित वेस्टएड वीज़ा सोल्यूशंस की प्रतिनिधि द्वारा दर्ज करवाई गई थी। आरोप है कि मुख्य आरोपी गुरचरण सिंह ने खुद को लाइसेंसधारी वीज़ा कंसल्टेंट बताकर युवाओं से पासपोर्ट और लाखों रुपये लिए, लेकिन निर्धारित फ्लाइट और वीज़ा दस्तावेज फर्जी साबित हुए।
पुलिस ने पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और बिहार में दबिश देकर गुरचरण सिंह सहित अन्य आरोपियों—शहबाज, अनिकेत, अंशु कुमार और अजय सेठी को गिरफ्तार किया। आरोपियों पर पहले से भी ठगी के मामले दर्ज हैं और हाल ही में इन्होंने जयपुर में नया कार्यालय खोलकर नेटवर्क बढ़ाने की तैयारी की थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)