बर्थडे पार्टी में साजिश के तहत की थी युवक की हत्या, पुलिस ने 5 आरोपी दबोचे

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 18 Oct, 2025 07:36 PM

five accused of murdering a youth at a birthday party were arrested

टोहाना पुलिस ने हत्या के गंभीर मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना पुलिस ने हत्या के गंभीर मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों पर पहले भी विभिन्न मामले दर्ज हैं। सभी गिरफ्तार आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया।

डीएसपी उमेद सिंह ने बताया कि 16 अक्टूबर को किला मोहल्ला निवासी मोहित ने पुलिस को शिकायत दी थी। उसमें कहा गया था कि उसके भाई रोहित को कुछ लोगों ने रास्ते में रोककर बुरी तरह पीटा था। जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए शहर थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई को अंजाम दिया।

आरोपियों की पहचान हिसार जिले के बिठमढ़ा निवासी विक्रम उर्फ विक्की, पंजाब के सर्दुलगढ़ निवासी इकमजोत सिंह, मानसा जिले के जानी निवासी गौरव शर्मा, मानसा के भिखी निवासी शहबाज सिंह और नेपेवाला निवासी सुरेंद्र उर्फ काला मास्टर के रूप में हुई।

डीएसपी ने आगे बताया आरोपी रमन इस वारदात का मास्टरमाइंड है, जो अभी तक फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। जल्द ही उसको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की गहनता से जांच जारी है, ताकि वारदात में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान की जा सके। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!