Edited By Manisha rana, Updated: 25 Nov, 2023 12:57 PM

करनाल नेशनल हाईवे पर आज बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां दिल्ली शादी समारोह से करनाल लौट रही निजी बस में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई।
करनाल : करनाल नेशनल हाईवे पर आज बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां दिल्ली शादी समारोह से करनाल लौट रही निजी बस में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। समय रहते बस में सवार सभी बारातियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

बस में थे तकरीबन 15 से 17 लोग
बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में तकरीबन 15 से 17 लोग थे, जो दिल्ली शादी समारोह से करनाल वापिस लौट रहे थे। जब तक बस में लगी आग पर काबू पाया गया, तब तक बस जलकर खाक हो गई थी।
चंद मिनटों में बस में लगी आग
बस चालक प्रदीप ने बताया कि वह दिल्ली से शादी समारोह से करनाल जुंडला गेट वापिस घर लौट रहे थे। अचानक बस में धुंआ उठने लगा, जिसके बाद बस को रोककर तुरंत सवारियों को बस से नीचे उतारा गया। जिसके बाद चंद मिनटों में बस में आग लग गई।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)