Edited By Manisha rana, Updated: 12 Apr, 2025 10:58 AM

टोहाना शहर के वाल्मीकि चौक स्थित नैन मेडिकल स्टोर पर देर रात आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना शहर के वाल्मीकि चौक स्थित नैन मेडिकल स्टोर पर देर रात आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना पाकर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है। इस आग से दुकान में एसी, फ्रिज, फिटिंग, इनवर्टर, बैटरी, दवाइयां सहित करीबन 12 लाख का नुकसान बताया गया है।
धमतान निवासी अमित नैन ने बताया कि उसने करीबन 7 साल पहले दुकान की थी और रोजाना की तरह दुकान बंद करके घर गया था। उसके पास रात्रि करीबन ढाई बजे होमगार्ड का फोन आया कि दुकान में आग लगी हुई है, जब वह मौके पर आया। उसने बताया कि बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है।
दुकानदार अमित नैन ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा व्यापारियों के इस प्रकार नुकसान होने पर मदद की जाती है, इसलिए वह सरकार से मदद की गुहार लगाता है क्योंकि इस आग से उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। उसने बताया कि इस दुकान के सहारे ही वह अपना पालन पोषण करता है। केमिस्ट एसोसिएशन के जिला प्रधान कन्हैया लाल अरोड़ा ने कहा कि अमित की दुकान में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है जिससे काफी नुकसान हुआ है। सरकार को इसकी मदद करनी चाहिए ताकि वह दोबारा अपनी दुकान शुरू कर सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)