नवीन जयहिंद पर SC-ST एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज, बोले- 100 मामले दर्ज होने पर भी दबेगी आवाज

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 30 Oct, 2022 05:34 PM

fir registered against naveen jaihind under sc st act

जयहिंद ने कहा कि वे सरकार को ऐसा जवाब देंगे कि सब देखते रह जाएंगे। जयहिंद ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल चाहें तो उसके ऊपर 100 मामले दर्ज करवा लें, इसके बाद नवीन जयहिंद जनता के मुद्दे उठाने से पीछे नहीं हटेगा।

रोहतक(दीपक): आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद पर एससी एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज होने के बाद उन्होंने सरकार को सीधी चुनौती दी है। जयहिंद ने कहा कि वे सरकार को ऐसा जवाब देंगे कि सब देखते रह जाएंगे। जयहिंद ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल चाहें तो उसके ऊपर 100 मामले दर्ज करवा लें, इसके बाद नवीन जयहिंद जनता के मुद्दे उठाने से पीछे नहीं हटेगा।

 

मामला दर्ज होने पर जयहिंद ने सरकार को दी चुनौती

 

जयहिंद ने कहा कि सरकार अपने एजेंटों को भेज करके ओछे हथकंडे अपना रही है। यही वजह है कि उनके ऊपर एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है। उन्होंने कहा कि अभी तक उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है। नोटिस मिलने के बाद वे इसका करारा जवाब देंगे। यही नहीं उन्होंने कहा कि यह एफआईआई नवीन जयहिंद पर नहीं, बल्कि उन लोगों के खिलाफ दर्ज हुई है, जिनके वे मुद्दे उठाते हैं। जयहिंद ने कहा कि प्रदेश सरकार ने ऐसा कर ना सिर्फ उनकी, बल्कि अपने हकों के लिए आवाज उठाने वाली जनता के साथ भी नाइंसाफी की है। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे ओछे हथकंडे अपना कर लोगों की आवाज को दबाने का काम कर रही है। नवीन जयहिंद ने कहा कि मामला दर्ज होने के बाद भी वे लोगों के हकों के लिए आवाज उठाने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर ने संघर्ष करने के लिए कहा था, किसी की भी दलाली करने के लिए नहीं। जयहिंद ने सवाल पूछा कि जब अनुसूचित जाति के लोगों पर कोई विपदा आती है, तो एफआईआर दर्ज कराने वाले एजेंट कहां चले जाते हैं।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!