Edited By Deepak Kumar, Updated: 20 May, 2025 08:30 PM

फतेहाबाद में पाकिस्तान का समर्थन PM नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वाले हड्डी रोग विशेषज्ञ मुस्ताक अहमद को कोर्ट ने 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। अब 24 मई को मुस्ताक अहमद को अदालत के सामने पेश किया जाएगा।
फतेहाबाद (रमेश भट्ट): फतेहाबाद में पाकिस्तान का समर्थन PM नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वाले हड्डी रोग विशेषज्ञ मुस्ताक अहमद को कोर्ट ने 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। अब 24 मई को मुस्ताक अहमद को अदालत के सामने पेश किया जाएगा।
पुलिस ने मांगी थी 7 दिन की रिमांड
पुलिस की ओर से मुस्ताक अहमद का 7 दिन पुलिस रिमांड मांगा गया था, लेकिन मुस्ताक अहमद के एडवोकेट विनय शर्मा के द्वारा इस मामले में बहस की गई। इसके बाद सेशन जज सुयशा जावा ने 4 दिन के रिमांड की मंजूरी दी। आरोपी डॉक्टर मुश्ताक अहमद 4 बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है। रिमांड के दौरान पुलिस उससे पूछताछ करेगी कि वहां उसकी किस-किससे मुलाकात हुई है। पुलिस को आरोपी ने बताया है कि यह वीडियो उसे उसके एक दोस्त ने भेजी थी। अब पुलिस उस दोस्त को भी पकड़ेगी।
ये है मामला
गौरतलब है कि 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद मुश्ताक अहमद ने अपने फेसबुक अकाउंट पर तीन वीडियो डाली थी, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके अलावा एआई से एडिटेड प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की वीडियो भी अपलोड की गई। मुश्ताक अहमद नाम से बनी फेसबुक आईडी पर 14 मई को तीनों वीडियो अपलोड होने के बाद गुस्साए भाजपा के जिला उपाध्यक्ष जगदीश राय शर्मा, मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा और मंडल उपाध्यक्ष परमजीत बेनीवाल ने शहर थाना पुलिस को शिकायत दी।
पुलिस ने भाजपा नेताओं की शिकायत पर 15 मई को मुश्ताक अहमद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 197 (1) बी के तहत केस दर्ज कर लिया। 17 मई को उसे गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हिसार जेल भेज दिया गया था। मगर सोमवार को पुलिस ने देशद्रोह की धारा 152 लगा दी थी
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)