Edited By Yakeen Kumar, Updated: 29 Nov, 2024 07:23 PM
फतेहाबाद में शुक्रवार को सीएम नायब सैनी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान शिविर में जुड़े। इस शिविर में समस्याएं लेकर आए लोगों से सीएम ने की समस्याएं सुन अधिकारियों को तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान किसान रमेश कुमार से भी सीएम ने...
फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद में शुक्रवार को सीएम नायब सैनी विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से समाधान शिविर में जुड़े। इस शिविर में समस्याएं लेकर आए लोगों से सीएम ने की समस्याएं सुन अधिकारियों को तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान किसान रमेश कुमार से भी सीएम ने बातचीत की।
इस समाधान शिविर में सीएम सैनी ने गांव मघावाली के किसान रमेश कुमार से बातचीत की। किसान रमेश ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से पराली प्रबंधन करता आ रहा है। इस बार फतेहाबाद प्रशासन का जो सहयोग मिला और पराली प्रबंधन को लेकर जो तैयार प्रशासन द्वारा की गई थी, उसका नतीजा है कि इस बार फतेहाबाद में पराली जलने के मामलों में 75 प्रतिशत से अधिक की कमी आई है। सीएम सैनी ने पराली प्रबंधन में काम करने पर युवा किसान की सराहना की।
फतेहाबाद की डीसी मनदीप कौर ने बताया कि बीते वर्ष तक जिले में रेड और येलो जोन में 109 गांव थे, जिनमें पराली जलाने की घटनाएं सबसे अधिक होती थी, मगर इस बार केवल एक गांव ही रेड जोन में आया है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष पराली जलाने के मामले में 75 प्रतिशत की कमी देखी गई है। प्रशासन द्वारा बनाई गई निगरानी टीमों और किसानों के सहयोग से पराली को जलने से रोकने की मुहिम में सफलता मिली है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)