Edited By Nitish Jamwal, Updated: 05 Jun, 2024 05:20 PM
फतेहाबाद में बुधवार को किसान संगठनों द्वारा प्रेस वार्ता की गई और लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सबक सिखाने का दावा किया गया। पगड़ी संभाल जट्टा किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनदीप नथवान द्वारा ये प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था।
फतेहाबाद (रमेश भट्ट): फतेहाबाद में बुधवार को किसान संगठनों द्वारा प्रेस वार्ता की गई और लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सबक सिखाने का दावा किया गया। पगड़ी संभाल जट्टा किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनदीप नथवान द्वारा ये प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था।
मीडिया से बातचीत करते हुए मनदीप नाथवान ने कहा कि किसानों के विरोध के चलते भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है। विपक्ष की भूमिका इस बार किसानों ने निभाई है। उन्होंने कहा कि किसानों को दबाने के लिए फतेहाबाद जिला प्रशासन ने भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम किया और 300 के करीब किसानों पर झूठे केस दर्ज किए गए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर झूठे केस वापस नहीं लिए गए तो किसान आंदोलन करने पर मजबूर होंगे और बड़ी पंचायत करेंगे। किसान संगठनों ने साफ तौर पर कहा कि विधानसभा में भी बीजेपी का विरोध जारी रहेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)