BKE नेता का बड़ा ऐलान, लाठियों- गोलियों से डरने वाले नहीं; दिल्ली कूच से पहले किसान खोलेंगे सील बॉर्डर

Edited By Saurabh Pal, Updated: 11 Feb, 2024 03:03 PM

farmers will open the border of haryana and punjab before marching to delhi

दिल्ली कूच के ऐलान के बाद से ही किसान और जवान अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं। सिरसा प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रहा है, वहीं सरकार के आदेश पर सिरसा सहित 7 जिलों में इंटरनेट 13 फरवरी रात 12:00 बजे तक बंद कर दिया गया...

सिरसा(सतनाम सिंह): दिल्ली कूच के ऐलान के बाद से ही किसान और जवान अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं। सिरसा प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रहा है, वहीं सरकार के आदेश पर सिरसा सहित 7 जिलों में इंटरनेट 13 फरवरी रात 12:00 बजे तक बंद कर दिया गया है। सिरसा जिला प्रशासन ने पंजाब के साथ लगते बॉर्डर को सीमेंट के बड़े - बड़े पिल्लर लगा कर पूरी तरह से सील कर दिया है। इसके साथ ही सड़कों को भी खोद दिया गया है।

PunjabKesari

13 कंपनियां पैरा मिलिट्री की तैनात

किसानों ट्रैक्टर मार्च को रोकने के लिए 13 कंपनियां पैरामिलिट्री फोर्स की तैनात की गईं हैं। उधर किसानों की तरफ से दिल्ली कूच को लेकर अपनी तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही हैं। किसान नेताओं का कहना है कि वह 13 फरवरी को हर हाल में दिल्ली पहुंचेंगे। वहीं ज़िला प्रशासन व पुलिस इस सारे मसले पर कुछ भी कहने से बच रही है। गौरतलब है कि किसान संगठनों से बातचीत करने के लिए केंद्र सरकार के कृषि मंत्री  सहित तीन मंत्री 12 फरवरी को शाम 5:00 बजे चंडीगढ़ में बैठक करने के लिए पहुंच रहे हैं।

PunjabKesari

प्रशासन के तगड़े बंदोबस्त

किसानों के दिल्ली कूच को रोकने के लिए सिरसा प्रशासन ने तगड़े बंदोबस्त किए हैं, पंजाब के साथ लगते सिरसा जिले के बॉर्डर को बड़े-बड़े पिलर्स और बेरीगेट्स के साथ सील कर दिया गया है। वहीं सड़कों को भी खोद दिया गया है। वही डबवाली से बठिंडा, सिरसा से चंडीगढ़ जाने वाले रास्ते को गांव मुसहिबवाला के पास अवरोध लगाकर पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और वहां पैरामिलिट्री फोर्स और सिरसा पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है।

दिल्ली कूच से पहले किसान खोलेंगे पंजाब हरियाणा का बॉर्डर

उधर बीके के प्रदेश अध्यक्ष लखविंदर सिंह का कहना है कि एक तरफ किसानों से बातचीत करने के लिए किसानों को 12 फरवरी को चंडीगढ़ बुलाया गया है। वहीं दूसरी तरफ किसानों को रोकने के लिए पंजाब से हरियाणा को जाने वाले तीनों रास्तों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। 7 जिलों में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। लखविंदर सिंह ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि 13 फरवरी को वे इन तीनों रास्तों की तरफ जाएं और पंजाब से आने वाले किसानों की रास्ता खोलने में मदद करें और दिल्ली की तरफ कूच करें। वहीं लखविंदर ने किसानों को शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली की तरफ कुछ करने की अपील की है। वहीं लखविंदर सिंह ने हरियाणा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वह किसी भी गोली लाठी से डरने वाले नहीं है,  अपनी मांगों को लेकर वे हर हाल में दिल्ली पहुंचेंगे।  

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!