किसानों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ निकाला ट्रैक्टर मार्च, रेल कॉरिडोर की मुआवजा बढ़ाने की मांग की
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 10 Feb, 2023 04:54 PM

किसानों ने आज सरकार और प्रशासन के खिलाफ ट्रैक्टर मार्च निकाल कर जमकर नारेबाजी की।
बहादुरगढ़(प्रवीण): किसानों ने आज सरकार और प्रशासन के खिलाफ ट्रैक्टर मार्च निकाल कर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान केएमपी एक्सप्रेस वे के साथ बनने वाले हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर की मुआवजा बढ़ाने की मांग की।
बता दें कि 37 दिन से किसान केएमपी के मांडौठी टोल प्लाजा के बाहर धरना दे रहे हैं। वहीं सीएम मनोहर लाल ने 10 फरवरी तक मुआवजा बढ़ाने का आश्वासन दिया था,लेकिन उनका आश्वासन पूरा नहीं हुआ तो किसानों ने ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर झज्जर तक प्रदर्शन किया। उनके प्रदर्शन में भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। वह पूरे रास्ते ताली और थाली बजाकर विरोध जताया। इस दौरान महिलाओं ने कहा कि सरकार ने किसानों से किया हुआ वादा नहीं निभाया। इसलिए ताली और थाली बजाकर उन्हें जगाने का काम किया जा रहा है।
वहीं किसान नेता रमेश दलाल ने कहा कि प्रदर्शन के माध्यम से डीसी के ज्ञापन सौंपा गया है। केएमपी टोल पर किसानों का धरना लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर जल्द मांगे पूरी नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। साथ ही उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि मुआवजा 10 करोड़ मिलना चाहिए। वहीं रेल कॉरिडोर का मुआवजा बढ़ाने के साथ-साथ किसान इस आंदोलन के जरिए सरकार से 10 मांगों को पूरा करवाना चाहते हैं। उनका कहना है कि हरियाणा का अलग हाईकोर्ट बने और एसवाईएल का पानी मिले। साथ ही पंजाब में शामिल 108 हिंदी भाषी गांव हरियाणा में शामिल किए जाएं। इतना ही नहीं उन्होंने दीनबंधु सर छोटू राम, चौधरी देवी लाल, जाट कवि मेहर सिंह को भारत रत्न दिलवाने की भी मांग की है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

Faridabad: युवकों ने पुलिस कर्मियों के साथ की हाथापाई, इस बात को लेकर हुआ था झगड़ा

CM की रैली से पहले BJP की फूट सामने आई, पोस्टरों से इन 2 मंत्रियों की फोटो गायब

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ जनता में आक्रोश, कड़ी कार्रवाई की मांगः पूर्व कैप्टन...

शहीद अग्निवीरों के परिजनों को मिलेगा 1 करोड़ रुपये का मुआवजा, हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला

भाजपा नेता को कार्यक्रम से बाहर निकालना DSP को पड़ा भारी, माफी मांगी...खूब हो रहा वायरल

अंबाला में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली, उदयभान बोले- इस सरकार में सविंधान खतरे में...

Paksitan पर एयर स्ट्राइक, हरियाणा में High Alert, पंजाब के 5 बॉर्डर जिलों में स्कूल...करतारपुर...

पाकिस्तान विश्वास के लायक नहीं, दुनिया में... दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार से की ये मांग

Breaking: पानी को लेकर घमासान, पंजाब सरकार के खिलाफ SC का दरवाजा खटखटाएगी सैनी सरकार

'हार का गुस्सा हरियाणा के पानी पर निकाल रही आप', दुष्यंत चौटाला ने मान सरकार को घेरा