Edited By Gourav Chouhan, Updated: 21 Sep, 2022 10:02 PM

प्रदेशभर के किसान यमुनानगर में 28 सितंबर कोसचिवालय तक जाएंगे। वहां सुप्रीम कोर्ट के आदेश और हरियाणा सरकार के पत्र की कॉपियां जलाकर प्रदर्शन किया जाएगा।
यमुनानगर(सुमित): मुश्तरका जमीनों के मामले में किसान एक बार फिर सड़को पर उतरने के लिए तैयार है। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी प्रदेश के अलग-अलग गांवों में जाकर सभाएं कर रहे हैं। इसी कड़ी में चढूनी बुधवार को यमुनानगर पहुंचे। गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा सरकार किसानों से मुश्तरका जमीनों को छीनना चाहती है, लेकिन भारतीय किसान यूनियन ऐसा नहीं होने देगी। इसे लेकर प्रदेशभर के किसान यमुनानगर में 28 सितंबर को कन्हैया चौक पर इकट्ठा होंगे और वहां से प्रदर्शन करते हुए जिला सचिवालय तक जाएंगे। वहां पहुंच कर सुप्रीम कोर्ट के आदेश और हरियाणा सरकार के पत्र की कॉपियां जलाकर प्रदर्शन किया जाएगा।
धान की खरीद का ऐलान ना होने पर शाहबाद में करेंगे सड़क जाम
भारतीय किसान यूनियन के नेताओं का कहना है कि यदि सरकार नहीं मानी तो किसानों द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा। चढूनी ने कहा कि सरकार किसानों की जमीनें छीनकर बड़े उद्योगपतियों को देने जा रही है। अभी तक 27000 एकड़ जमीन बैंक में जा चुकी है। उन्होंने कहा कि किसान सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जो सरकार के गले की फांस बनेगा। इसी के साथ उन्होंने कहा कि धान की खरीद को लेकर सरकार ने अभी तक किसी भी तारीख का ऐलान नहीं किया है। यदि गुरूवार तक धान खरीद की तारीख का ऐलान नहीं हुआ तो 23 सितंबर को शाहबाद में 6 जिलों के किसान इकट्ठा होंगे और शहर के बराड़ा चौक पर इस मुद्दे को लेकर रोड जाम किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)