Edited By Saurabh Pal, Updated: 02 Oct, 2023 07:55 PM

जिले के तिगांव इलाके में दबंगों ने प्रवासी किसान परिवार पर लाठी डंडे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक किसान के खेल में आरोपियों की भैंस घुस गई थी। जिससे किसान की फसल खराब हो रही थी। जब किसान ने अपना फसल खराब होने का हवाला...
फरीदाबाद(अनिल राठी): जिले के तिगांव इलाके में दबंगों ने प्रवासी किसान परिवार पर लाठी डंडे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक किसान के खेल में आरोपियों की भैंस घुस गई थी। जिससे किसान की फसल खराब हो रही थी। जब किसान ने अपना फसल खराब होने का हवाला देकर विरोध जताया तो गांव के दबंगों ने उसके पूरे परिवार पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में जहां प्रवासी किसान की चोट लगने से मौत हो गई, वहीं उसकी दोनों बेटियों का बदमाशों ने पैर तोड़ दिया। इसके अलावा उसकी पत्नी भी गंभीर रूप से घायल है। तीनों घायलों को फरीदाबाद एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
तस्वीरों में दिखाई दे रहे यह प्रभु नाथ हैं। जिनकी उम्र लगभग 50 वर्ष थी जो तिगांव के मंझावली इलाके में किसी जमींदार से जमीन लेकर खेती बाड़ी का काम करते हैं। इसी से अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे, लेकिन गांव के दबंगों को शायद यह रास नहीं आ रहा था। जिसके चलते गांव के दबंग बार बार उनके खेतों में अपनी भैंस घुसा कर उनकी फसल को खराब कर रहे थे। जिसका प्रभु नाथ ने विरोध किया था और एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था>
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद इन दबंगों का गुस्सा सातवें आसमान पर आ गया। जिसके बाद आरोपियों ने रविवार की सुबह उनके पूरे परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें प्रभु नाथ उनकी पत्नी उनकी दो बेटियां और एक बेटे को काफी गंभीर चोटें आईं थी। चोट लगने के बाद सभी को बल्लभगढ़ के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, लेकिन वहां पर इलाज के दौरान प्रभु नाथ की मौत हो गई। फिलहाल उनकी पत्नी दो बेटियां और बेटा जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। पीड़ित परिवार का आरोप है कि उन्होंने इसकी सूचना पहले ही पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई उचित कदम नहीं उठाया। जिसके चलते दबंगों के हौसले इतने बुलंद हुए कि उन्होंने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। उल्टे पुलिस अब इनपर दबाव बना रही।
वहीं इस मामले में थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि जैसे ही उन्हें घटना के बारे में सूचना मिली, वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया। जहां पर इलाज के दौरान प्रभु नाथ की मौत हो गई। हमले में घायल दो बेटियां मृतक की पत्नी और बेटा अभी निजी अस्पताल में भर्ती हैं। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई अमल में लाएगी।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)