Tohana: बच्चा नहर में गिराने के मामले में परिजनों ने किया रोड़ जाम, पुलिस पर लापरवाही के आरोप

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 16 Jul, 2025 09:45 PM

family blocked road in the case of child falling into canal

टोहाना की ईदगाह कालोनी से नहर में बहे बच्चे का सुराग न मिलने के मामले में परिजनों ने शहर के वाल्मीकि चौक पर जाम लगा दिया। वहीं परिजनों ने प्रशासन पर कार्यवाही न करने के आरोप लगाए हैं।

टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना की ईदगाह कालोनी से नहर में बहे बच्चे का सुराग न मिलने के मामले में परिजनों ने शहर के वाल्मीकि चौक पर जाम लगा दिया। वहीं परिजनों ने प्रशासन पर कार्यवाही न करने के आरोप लगाए हैं। जाम की सूचना पर पहुंचे शहर थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह ने परिजनों को नहर में जाल लगाने और सुबह गोताखोर से ढूंढवाने की बात कही, जिससे परिजन मान गए। 

पार्षद जगदीश कुमार ने बताया कि वार्ड नं-20 से 11 वर्षीय भारत को कोई अपना साथ ले गया और हाथ-पैर बांधकर नहर में फेंक दिया। उसके छोटे भाई ने मौके पर ले जाते देख लिया। मृतक के भाई ने जाकर परिजनों को बताया। परिजनों ने पुलिस को इसकी शिकायत दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। फिलहाल बच्चे का कोई सुराग नहीं लग पाया है। 

तहसीलदार को पत्र लिखा गया है- थाना प्रभारी

शहर थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि बच्चे के नहर में बहने के मामले में नहर पर जाल लगा दिया है, वहीं एसडीएम टोहाना को पत्र लिखकर एनडीआरआई की टीम को बुलाने के लिए लिखा है, ताकि बच्चे का पता लगाया जा सके। बता दें कि शहर की ईदगाह कालोनी से 14 वर्षीय किशोर भारत संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। जिसकी चप्पल और कपड़े नहर के पास मिले थे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!