यमुनानगर में बिजली ट्रांसफार्मर में धमाका, 10 एकड़ में फाने जलकर राख

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 22 Apr, 2025 03:03 PM

explosion in power transformer in yamunanagar land burnt to ashes

यमुनानगर में गेहूं के खेतों के ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों में अचानक धमाका से निकली एक चिंगरी ने 10 एकड़ में फाने जलाकर राख कर दिए। खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति ने जान जोखिम में डालकर ट्रैक्टर से आग को बचाने का प्रयास किया

यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर के हमीदा हेड के पास गेहूं के खेतों के ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों में अचानक धमाका से निकली एक चिंगरी ने 10 एकड़ में फाने जलाकर राख कर दिए। खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति ने जान जोखिम में डालकर ट्रैक्टर से आग को बचाने का प्रयास किया लेकिन खुद को आग में घिरा देख वह भी ट्रैक्टर लेकर आग से बाहर आ गया। आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही देर में खेतों में बने एक फार्म हाउस तक पहुंच गई।

यमुनानगर के हमीदा हेड के समीप आज दोपहर बिजली की तारों में अचानक धमाका होने के चलते तारों से निकली एक चिंगारी से ही लगभग 10 एकड़ में खड़े गेहूं के फानों में आग लग गई, हालांकि जिस समय यह आग लगी उसे समय कुछ लोग खेतों में काम कर रहे थे आग की लपटों को देख लोग वहां से भाग गए। इनमें से एक व्यक्ति ट्रैक्टर लेकर आज को बचाने के खूब जद्दोजहद की लेकिन तेज हवा के चलते जब वह खुद भी आपकी चपेट में आने वाला था। 

PunjabKesari

फार्म हाउस में भी लगी आग

गनीमत ये रही कि व्यक्ति ट्रैक्टर सहित आग से बचकर बाहर आ गया। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में पास में बने एक फार्म हाउस तक पहुंच गई। जिसमें फार्म हाउस का एक हिस्सा जल कर राख हो गया। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। इस आग में किसान की करीब 10 एकड़ में खड़े फाने जलकर राख हो गए। 

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

159/6

20.0

Delhi Capitals

122/2

14.4

Delhi Capitals need 38 runs to win from 5.2 overs

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!