Edited By Manisha rana, Updated: 20 Jun, 2024 09:05 AM
बहादुरगढ़ में एक ढाबे में खाना बनाने के दौरान एलपीजी सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया । जिसकी वजह से ढाबे में काम करने वाले कर्मचारियों समेत ढाबे के सामने से गुजर रहे नौ लोग घायल हो गए । घायलों को इलाज के लिए बहादुरगढ़ के जेजे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया...
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ में एक ढाबे में खाना बनाने के दौरान एलपीजी सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया । जिसकी वजह से ढाबे में काम करने वाले कर्मचारियों समेत ढाबे के सामने से गुजर रहे नौ लोग घायल हो गए । घायलों को इलाज के लिए बहादुरगढ़ के जेजे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। जहां पांच लोगों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। मामला बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक शहर की आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में मेट्रो पिलर 770 के सामने पिछले लंबे समय से एक ढाबा चल रहा था। देर रात यहां एक के बाद एक करके दो एलपीजी सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया। तेज धमाके के साथ लगी आग के कारण ढाबे में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ-साथ नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए बहादुरगढ़ के जेजे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है यहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने बताया कि पांच लोगों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है उनके शरीर का करीब 50% हिस्सा आज की वजह से झुलस गया है। वहीं धमाके के बाद हुई भगदड़ के कारण एक व्यक्ति का पैर भी टूट गया है। सभी घायलों को फिलहाल अस्पताल की आईसीयू में रखा गया है। सिलेंडर ब्लास्ट के कारण ढाबे के भवन को भी काफी नुकसान पहुंचा है। हादसा उस समय हुआ जब ढाबे में खाना बनाने का काम किया जा रहा था। अचानक हुए इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)