Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 10 Dec, 2025 07:03 PM

एक्साइज विभाग द्वारा मंगलवार देर रात को सिग्नेचर टावर के पास बने द ठेका वाइन शॉप पर रेड की। इस दौरान टीम ने इंपोर्टेड शराब की 3921 पेटियां व 176 बोतलें बरामद की हैं। एक्साइज विभाग के अधिकारियों की मानें तो पकड़ी गई शराब की कीमत 10 करोड़ रुपए आंकी जा...
गुड़गांव, (ब्यूरो): एक्साइज विभाग द्वारा मंगलवार देर रात को सिग्नेचर टावर के पास बने द ठेका वाइन शॉप पर रेड की। इस दौरान टीम ने इंपोर्टेड शराब की 3921 पेटियां व 176 बोतलें बरामद की हैं। एक्साइज विभाग के अधिकारियों की मानें तो पकड़ी गई शराब की कीमत 10 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, कल रात को एक्साइज विभाग को सूचना मिली कि L-2/L-14A, सिग्नेचर टॉवर (ZGRE 14), M/s Surender की वॉइन शॉप पर बिना होलोग्राम एवं बिना ट्रैक-ट्रेस स्ट्रिप्स की भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब संग्रहित की गई है। सूचना को उच्च अधिकारियों के साथ सांझा करते हुए बताए गए स्थान/वॉइन शॉप पर छापामारी के लिए एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा रेड/छापामारी करके सिग्नेचर टॉवर स्थित शराब की उक्त दुकान पर तलाशी की गई दुकान के 2 कमरों से अवैध विदेशी शराब (इंपोर्टेड वाइन) की कुल 3,921 पेटियां व 176 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई।
बरामद शराब बिना होलोग्राम एवं बिना ट्रैक-ट्रेस स्ट्रिप्स की पाई जाने पर शराब की सूची बनाकर तैयार की गई तथा आगामी कार्यवाही के लिए सेक्टर-40 थाना पुलिस को सूचित किया गया। मामले में विभाग की तरफ से एक लिखित शिकायत तथा तैयार की गई सूची की सेक्टर-40 थाना पुलिस को सौंपा गया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ठेका संचालक को काबू कर लिया है।
वहीं, एक्साइज विभाग के डिप्टी कमिश्नर अमित भाटिया के मुताबिक, एक्साइज विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर दुकान के रिकॉर्ड, स्टॉक और खरीद-बिक्री से जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच की। अधिकारियों का कहना है कि बिना होलमार्क के शराब बेचना नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। फिलहाल, दुकान संचालक से पूछताछ की जा रही है और पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इतने बड़े पैमाने पर अवैध विदेशी शराब की आपूर्ति कहां से की जा रही थी।