होडल नगर परिषद के लिए चुनाव चिन्ह का आवंटन, किसी को मिली कैंची तो किसी को मिली बस

Edited By Vivek Rai, Updated: 07 Jun, 2022 09:13 PM

election symbol alloted to candidates for hodal municipal council election

निकाय चुनाव को  लेकर आज होडल में नगर परिषद के 21 वार्डों से पार्षद पद के लिए 87 उम्मीदवारों को और चेयरमैन पद के लिए 12 उम्मीदवारों को सिंबल वितरित किए गए।  भाजपा पार्टी की टिकट पर चेयरमैन पद के लिए लखन लाल को कमल का फूल और आदमी पार्टी से चेयरमैन पद...

होडल(हरीओम): निकाय चुनाव को  लेकर आज होडल में नगर परिषद के 21 वार्डों से पार्षद पद के लिए 87 उम्मीदवारों को और चेयरमैन पद के लिए 12 उम्मीदवारों को सिंबल वितरित किए गए।  भाजपा पार्टी की टिकट पर चेयरमैन पद के लिए लखन लाल को कमल का फूल और आदमी पार्टी से चेयरमैन पद के लिए संजय मित्तल को झाड़ू का चुनाव चिन्ह मिला है। इसी के साथ  चेयरमैन पद के 10 आजाद उम्मीदवारों को भी चुनाव चिन्ह वितरित किए गए गए हैं। इस दौरान भारी संख्या में उम्मीदवारों के समर्थक भी मौजूद रहे। उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह चुनाव अधिकारी डॉ. चिनार और तहसीलदार संजीव नागर द्वारा वितरित किए गए।   

खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम बनाना सभी की प्राथमिकता

चुनाव अधिकारी डॉ. चिनार और तहसीलदार संजीव नागर द्वारा आज होडल  नगर परिषद के वार्ड पार्षद पद के लिए 87 उम्मीदवारों को और चेयरमैन पद के लिए 12   उम्मीदवारों को  चुनाव चिन्ह वितरित किए गए। चेयरमैन पद के लिए 16 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र जमा कराए थे, लेकिन इनमें से 4 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापिस ले लिए। इस समय अब चेयरमैन पद के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। भाजपा की टिकट पर लखन लाल  चेयरमैन पद के उम्मीदवार हैं और आम आदमी पार्टी के संजय मित्तल चुनावी मैदान में हैं । चेयरमैन पद के सभी  उम्मीदवारों  ने कहा की  पिछले 5 सालों में होडल नगर परिषद में कोई विकास नहीं हुआ है। आज भी शहर की सड़कें टूटी पड़ी है और शहर में थोड़ी सी बारिश होने पर पूरा शहर जलमग्न हो जाता है। शहर में सफाई नाम की कोई चीज नहीं है। उन्होंने कहा की अगर वार्ड के लोग उनका साथ देते हैं तो वे सबसे पहले इन सभी समस्याओं का समाधान करेंगे।

भाजपा उम्मीदवार का दावा, भ्रष्टाचार को करेंगे खत्म

कुछ उम्मीदवारों ने युवाओं के लिए खेल स्टेडियम बनवाने को अपनी प्राथमिकता बताया। भाजपा से चेयरमैन पद के उम्मीदवार लखन लाल ने कहा कि उनकी पार्टी भ्रष्टाचार को खत्म करने का संकल्प लेकर चल रही है।  उन्होने कहा कि वे विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच में जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर जनता ने उनका साथ दिया तो वह शहर की दिशा और दशा को पूरी तरह बदल देंगे। उन्होंने कहा कि आज तक होडल नगर परिषद में भ्रष्टाचार होता आया है और होडल नगर परिषद को लोगों ने जमकर लूटा है। चेयरमैन बनने के बाद वे एक एक चीज का हिसाब लेगें। चुनाव चिन्ह को लेकर चेयरमैन पद के सभी उम्मीदवारों में अपनी अलग अलग राय दी। किसी ने कहा कि उनका चुनाव चिन्ह कैंची है और वे कैंची से भ्रष्टाचार को काटेंगे। किसी ने कहा कि वे बस में भ्रष्टाचार को भरकर ले जाएंगे और गंगा में छोड़ आएंगे। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!