Edited By Nitish Jamwal, Updated: 28 May, 2024 04:27 PM
शिक्षा विभाग के आदेशों की निजी स्कूलों द्वारा उल्लंघना की जा रही है और छोटे बच्चों की कक्षाएं लगाई जा रही है। अंबाला शहर के जंडली में सरस्वती स्कूल छुट्टियां होने के बावजूद धड़ले से स्कूल चला रहा है।
अंबाला (अमन कपूर): हीट वेव के चलते शिक्षा विभाग द्वारा सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में शिक्षा विभाग द्वारा छुट्टियों के आदेश दिए गए थे। ये छुट्टियां नर्सरी से 12वीं कक्षा तक दी गई है। लेकिन शिक्षा विभाग के आदेशों की निजी स्कूलों द्वारा उल्लंघना की जा रही है और छोटे बच्चों की कक्षाएं लगाई जा रही है। अंबाला शहर के जंडली में सरस्वती स्कूल छुट्टियां होने के बावजूद धड़ले से स्कूल चला रहा है।
बता दें कि अंबाला शहर के जंडली में एक स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशों की धज्जियां उड़ाता दिखाई दिया। स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान के बावजूद भी अंबाला का ये स्कूल खुला हुआ था। वहीं जब इस बारे में बी.ई.ओ सुदेश कुमारी से बात की गई तो वो स्कूल का बचाव करती दिखाई दी। उन्होंने बताया कि जब हमें इस स्कूल के बारे में पता चला तो हमने बात की। जिसके बाद स्कूल ने जानकारी दी है कि आयरन की दवाई देने के लिए बच्चों को स्कूल बुलाया गया है।
स्कूलों में हीटवेव के कारण छुट्टियां की गई है। वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी की ये बात गले नहीं उतरती कि बच्चों को सिर्फ आयरन की गोलियों के लिए बुला लिया गया हो।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)