Edited By Deepak Kumar, Updated: 09 Jul, 2025 03:37 PM

पंजाब और हरियाणा के युवाओं को ‘डंकी रूट’ के जरिए अमेरिका और अन्य देशों में अवैध रूप से भेजने वाले अंतरराज्यीय नेटवर्क पर ED ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। ईडी की यह कार्रवाई हरियाणा के अंबाला व करनाल सहित कुल 11 ठिकानों पर एक साथ की गई।
चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा के युवाओं को ‘डंकी रूट’ के जरिए अमेरिका और अन्य देशों में अवैध रूप से भेजने वाले अंतरराज्यीय नेटवर्क पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। ईडी की यह कार्रवाई पंजाब के अमृतसर, संगरूर, पटियाला और हरियाणा के अंबाला व करनाल सहित कुल 11 ठिकानों पर एक साथ की गई।
यह छापेमारी 17 एफआईआर के आधार पर की गई है, जिनमें पीड़ितों ने 'डंकी रूट' से विदेश भेजे जाने की शिकायतें दर्ज कराई थीं। कार्रवाई का नेतृत्व जालंधर स्थित ईडी कार्यालय द्वारा किया गया। रेड के बाद ईडी द्वारा विस्तृत जानकारी साझा किए जाने की संभावना है। गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब प्रवर्तन निदेशालय ने डंकी रूट नेटवर्क पर कार्रवाई की है। इससे पहले भी कई चरणों में छापेमारी हो चुकी है और दर्जनों एजेंटों व दलालों से दस्तावेज जब्त किए गए हैं। बुधवार की छापेमारी उसी जांच का अगला चरण मानी जा रही है।
इस रैकेट का खुलासा अमेरिका से डिपोर्ट किए गए अवैध प्रवासियों के बयानों के आधार पर हुआ। डिपोर्ट किए गए लोगों ने बताया कि उन्होंने भारी रकम चुकाकर एजेंटों की मदद से खतरनाक और अवैध मार्गों से अमेरिका तक की यात्रा की थी। इन बयानों के आधार पर कई एजेंटों की पहचान की गई है, जिनके खिलाफ कार्रवाई जारी है।
ईडी अधिकारियों के अनुसार, यह नेटवर्क खासकर पंजाब और हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में सक्रिय है। यह बेरोजगारी और विदेश में बेहतर जीवन के सपने दिखाकर युवाओं को अपने जाल में फंसाता है। एजेंसी का कहना है कि इस पूरे अवैध इमिग्रेशन नेटवर्क को जड़ से खत्म करने और दोषियों को कानून के दायरे में लाने के लिए जांच लगातार जारी रहेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)