Edited By Isha, Updated: 12 May, 2023 12:50 PM

डबवाली के गांव लोहगढ़ से पंजाब क्षेत्र के बडिंग खेड़ा जा रही ईस्टवुड स्कूल डूमवाली की स्कूल की मिनी बस बेकाबू होकर पलट गई। इसमें कई बच्चे घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद बच्चों के अभिभावक
सिरसा: डबवाली के गांव लोहगढ़ से पंजाब क्षेत्र के बडिंग खेड़ा जा रही ईस्टवुड स्कूल डूमवाली की स्कूल की मिनी बस बेकाबू होकर पलट गई। इसमें कई बच्चे घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद बच्चों के अभिभावक और ग्रामीणों मौके पर पहुंचे और उसके शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाल कर अस्पतालों में भर्ती करवाया। बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
बताया गया है कि ईस्टवुड स्कूल डूमवाली की स्कूल वैन प्रतिदिन की तरह शुक्रवार सुबह भी स्कूल वैन में कई गांव के बच्चों को बैठाकर लोहगढ़ से बडिंग खेड़ा की ओर रवाना हुई। कुछ दूरी पर जाकर ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और इसके चलते वैन पलट गई।
जैसे ही अभिभावकों को ईस्टवुड स्कूल की वैन का दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार मिला तो वह दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने पलटी वैन को देखकर शीघ्रता दिखाते हुए उसके शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। घायल बच्चों को देखकर लोगों ने उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्कूल वैन ड्राइवर ने कोई नशा किया हुआ था। इसके चलते यह हादसा हुआ है।