Edited By Saurabh Pal, Updated: 11 Dec, 2023 02:05 PM

राजस्थान में जेजेपी की सभी सीटों पर करारी हार के बाद दुष्यंत चौटाला और जेजेपी पर राजनीतिक हमले बढ़ गए हैं। जेजेपी की इस हार पर दुष्यंत के चाचा अभय चौटाला ने चुटीला बयान देते हुए कहा था कि दो बेचारे राजस्थान में गए और चाभी खोकर हार कर आ गए न राजस्थान...
हिसार(विनोद सैनी): राजस्थान में जेजेपी की सभी सीटों पर करारी हार के बाद दुष्यंत चौटाला और जेजेपी पर राजनीतिक हमले बढ़ गए हैं। जेजेपी की इस हार पर दुष्यंत के चाचा अभय चौटाला ने चुटीला बयान देते हुए कहा था कि दो बेचारे राजस्थान में गए और चाभी खोकर हार कर आ गए न राजस्थान में खाता खुला और न ही हरियाणा में खुलेगा। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘मैं कहता हूं मैं बेचारा हूं, पर क्या मैं हारा हूं? जिस समय इनेलो से निकाला था न उस हारे थे। न अब हारा हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभय चौटाला खुद तीन लोगों का राजस्थान में प्रचार करने गए थे। जिसमें एक बीजेपी एक कामरेड प्रत्याशी, एक अन्य की मदद के लिए गए थे, वे तीनों हार गए। बेचारे तो वे हैं जो तीनो हारे हैं। जिनकी इनेलो ने मदद की थी। उक्त बातें डिप्टी सीएम हिसार में एक कार्यक्रम के बात पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।
इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने हिसार वासियों को करोड़ों की सौगात दी। वहीं दुष्यंत ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि पांच लोकसभा क्षेत्रों में रैली की है। चौबीस दिसंबर को करनाल में जेजेपी की रैली होगी और लगातार रैलियां की जा रही हैं। वहीं लोकसभा चुनाव भाजपा के साथ लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी कोई संशय नहीं है, इकट्ठे चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही 75% निजी क्षेत्र हरियाणा वासियों के आरक्षण को लेकर उन्होंने कहा कि आगे भी हम कोर्ट में जाएंगे।
हिसार में डिप्टी सीएम ने 280 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन किया है। उन्होंने ऐयरपोर्ट को आगे ले जाने का ऐयर ट्रैफिक कट्रोलर टावर का उद्घाटन किया। जिसका कार्य दो माह में पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही PWD रेस्ट हाउस का निर्माण किया जाएगा। इस रेस्ट हाउस गुरुग्राम और पंचकूला जैसा आधुनिक बनाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बाताया कि बरवाल-हांसी रोड को लेकर कुछ लोग धरने पर बैठे थे, जिसकी मंजूरी मिल गई है। वहां जल्द काम शुरू होगा।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)