जेजेपी-इनेलो के एक होने पर दुष्यंत की दो टूक, कहा- हमारे रास्ते अलग...उन्होंने तो मुझे गद्दार बोला है

Edited By Saurabh Pal, Updated: 10 Apr, 2024 05:33 PM

dushyant chautala said that jjp and inld have different paths

पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बुधवार को पूर्व विधानसभा स्पीकर सतबीर काद्यान्न की पुण्यतिथि के मौके पर चौधरी देवीलाल मेमोरियल कन्या महाविद्यालय में मूर्ति का अनावरण करने पहुंचे। महाविद्यालय में चौटला ने मूर्ति का अनावरण करने के बाद पुष्प अर्पित...

पानीपत(सचिन शर्मा): पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बुधवार को पूर्व विधानसभा स्पीकर सतबीर काद्यान्न की पुण्यतिथि के मौके पर चौधरी देवीलाल मेमोरियल कन्या महाविद्यालय में मूर्ति का अनावरण करने पहुंचे। महाविद्यालय में चौटला ने मूर्ति का अनावरण करने के बाद पुष्प अर्पित कर सतबीर कादयान को नमन किया। इस मौके पर उन्होंने सतबीर काद्यान्न के योगदान और उनके विजन को आगे बढ़ाने की अपील की। चौटाला ने कहा कि सतवीर कादयान के नाम पर हर साल  एक डिबेट शुरू की जानी चाहिए, ताकि उनके सपने को पूरा किया जा सके और हर वर्ग के युवाओं को खेती से जोड़ा जाए।

PunjabKesari

वहीं उन्होंने निशान सिंह के इस्तीफे को लेकर कहा कि उन्हें कल रात ही डिजिटल इस्तीफे की कॉपी मिली है। हालांकि निशांन सिंह के इस्तीफा को राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वीकार करते हैं या नहीं करते हैं वह राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्णय होगा और उनके भविष्य के लिए उनको शुभकामनाएं, पार्टी अपना काम करती रहेगी।इस के अलावा कार्यकर्ताओं के पार्टी छोड़ने पर पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा मैंने तो 3 महीने पहले ही कहा था और विधानसभा में भी बोला था की मौसम आ रहा है बहुत लोग पार्टी में आएंगे कुछ छोड़कर जाएंगे,ये फेरबदल तो चलता ही रहेगा।

जेजेपी और इनेलो के साथ होने के सवाल पर दुष्यंत बोले इनेलो से बाहर निकालने के बाद राजनीतिक रास्ते अलग हुए थे। उनकी सोच और समझ तो आप मुझसे बेहतर जानते हैं। उन्होंने मुझे तो गद्दार ही बोला है आप ही बताइए मैने क्या गद्दारी की है। क्या इनेलो का झंडा डंडा लेकर पार्टी तोड़कर भाग गए, हमने तो झंडा भी छोड़ा डंडा भी छोड़ा, अब वो डंडा चलाने का काम कर रहे हैं हम डंडा चलाने का काम नहीं करते। 

इसके अलावा दुष्यंत चाचा अभय सिंह को लेकर कहा कि उनकी सोच और भाषा को कोई नहीं बदल सकता है।  इनेलो पार्टी का सत्यानाश उनके चेले चपाटो ने किया ना कि हमने पार्टी को तोड़ा है। हमने तो अपनी अलग जननायक जनता पार्टी बनाई। इनेलो पार्टी का काम ही धमकी देना है इस धमकी ने ही इनेलो का सत्यानाश किया है और उनकी धमकी चलती रहे इनकी धमकी से ही हमारा काम चलता रहेगा।

 (हरियाणा की खबरें अब WhatsApp पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें Telegram पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!