Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 21 Apr, 2023 09:09 PM

शहर के गांव मदीना की अनाज मंडी में जगह न होने के चलते किसान श्मशान घाट में गेहूं डालने पर मजबूर हो रहे है।
रोहतक(दीपक): शहर के गांव मदीना की अनाज मंडी में जगह न होने के चलते किसान श्मशान घाट में गेहूं डालने पर मजबूर हो रहे है। यही नहीं राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी कई सौ मीटर तक सड़क पर गेहूं कि ढेरियां लगी हुई है,जिसके कारण रोड़ वन वे भी हो चुका है। किसानों का कहना है की सरकार जो सुविधा देने की बात कह रही है वो धरातल पर नहीं है।
बता दें कि रोहतक जिले के मदीना गांव मैं किसान अनाज मंडियों में जगह न होने के चलते सड़क से लेकर श्मशान घाट तक गेहूं डालने पर मजबूर हो रहा है। जिस श्मशान घाट में लाश का अंतिम संस्कार किया जाता है। उसी रात पर किसान अपने साल भर की कड़ी मेहनत से उगाया अनाज डालने पर मजबूर हो रहा है। इस बार किसानों की गेहूं की आवक कितनी हुई है कि राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर श्मशान घाट तक गेहूं की ढेरियां ही नजर आ रही है आलम यह हुआ कि राष्ट्रीय राजमार्ग को वनवे करना पड़ा। दूसरी ओर अनाज मंडी में गेहूं लेकर पहुंचे किसानों का कहना है कि सरकार जो दावे कर रखी है। वह धरातल पर कहीं नजर नहीं आते और किसान नीचे ही अपना गेहूं डालने पर मजबूर है। किसानों ने यह भी कहा कि श्मशान घाट में मिट्टी में गेहूं डाल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर गेहूं खरीद रहे आढ़तियों का कहना है कि जिस श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाता है, वहां पर किसान अनाज डालने को मजबूर है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)