PM मोदी से नजदीकियों के चलते लगातार जनहित के कार्य पूरे करवा रहे विज, प्रदेश से लेकर केंद्र से जुड़े मसले भी करवा रहे हल

Edited By Isha, Updated: 14 Dec, 2024 03:47 PM

due to his proximity to pm modi

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भारतीय जनता पार्टी के कईं अन्य बड़े नेताओं के साथ नजदीकियां किसी से छिपी नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी हरियाणा के दौरे पर आए तो अनिल विज

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी) : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भारतीय जनता पार्टी के कईं अन्य बड़े नेताओं के साथ नजदीकियां किसी से छिपी नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी हरियाणा के दौरे पर आए तो अनिल विज ने पूरी गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। इसके जवाब में नरेंद्र मोदी ने भी हमेशा मुस्कुराते हुए उनका अभिवादन स्वीकार किया। हाल ही में पानीपत में बीमा सखी योजना की शुरूआत पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अनिल विज की आपसी मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुई थी।

यहीं कारण है कि अनिल विज प्रदेश के अलावा केंद्र सरकार से संबंधित अपनी अंबाला छावनी विधानसभा के मुद्दों को लगातार हल करवाकर जनता को उसका लाभ पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। अनिल विज के प्रयासों के कारण ही आज अंबाला छावनी विधानसभा क्षेत्र में अनेक प्रोजेक्ट पर तेजी के साथ कार्य किया जा रहा है, जिससे आम जनता को काफी फायदा मिल रहा है। इसी कड़ी में हाल ही में अनिल विज ने अंबाला छावनी के नन्हेड़ा फाटक के पास रेलवे ओवर ब्रिज का शुभारंभ किया था। इस ओवर ब्रिज के शुरू होने से पहले यहां से लोग रेलवे लाइन को क्रॉस करके जाया करते थे, जिससे कई बार लोगों के साथ हादसे भी हो जाते थे। वहीं, कई लोग रेलवे लाइन क्रॉस करके ना जाकर बस स्टैंड पर जाकर जीटी रोड के माध्यम से आया करते थे। इसमें उन्हें 9 किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ता था। वहीं अब इस रेलवे ओवरब्रिज के बनने से लोगों के समय और पैसे दोनों की बचत होने होगी। 

डीआरएम से की थी मुलाकात

इसके अलावा केंद्र सरकार के अधीन आने वाले रेलवे विभाग के तहत उनकी विधानसभा में आने वाले अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन को लेकर विज ने कुछ दिन पहले ही अंबाला रेल मंडल के डीआरएम मनदीप सिंह भाटिया से भी मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान जनहित में अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन एवं रेलवे कालोनी में विभिन्न कार्यों को लेकर चर्चा करते हुए उन्हें जल्द पूरा करने को कहा ताकि आम जनता को इसका जल्द से जल्द लाभ मिल सके। उन्होंने अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन को मार्डन स्टेशन के तौर पर विकसित करने को लेकर डीआरएम मनदीप सिंह भाटिया से चर्चा की तथा जो-जो कार्य आगे होने है उनको भी जाना था। विज ने डीआरएम के निर्देश दिए थे कि छावनी स्टेशन को मार्डन रेलवे स्टेशन बनाया सके इसके लिए रेलवे जल्द कार्य करे ताकि यात्री सुविधाओं में इजाफा हो सके। बता दें कि अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन उत्तर भारत का एक बड़ा रेलवे जंक्शन है, यहां से रोजाना हजारों की संख्या में रेल यात्रियों की आवाजाही होती है। 

जल्द मिलेगा एयरपोर्ट का तोहफा

अनिल विज के प्रयासों के चलते ही केंद्र सरकार की ओर से जल्द ही अंबाला को एयरपोर्ट की सौगात मिलने जा रही है। योजना को अतिशीघ्र पूरा करवाकर इसका उद्घाटन करवाने और जल्द ही वहां से उड़ान शुरू करवाने को लेकर हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज  देश के नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात कर चुके हैं। अंबाला में एयरपोर्ट का निर्माण होना कोई आसान काम नहीं था। अनिल विज ने इसे एक चैलेंज के रूप में लिया और लगातार दो साल तक जमीन की फाइल लेकर इधर से उधऱ भटकने के बाद सेना के कब्जे वालील जमीन एयरपोर्ट के लिए मिल पाई। अनिल विज की भरपूर कोशिशों के फलस्वरुप यहां बना डोमेस्टिक एयरपोर्ट जल्द लोगों को सेवाएं देने लगेगा। एलायंस एयर से हुए अनुबंध से अंबाला से आगरा, बनारस और श्रीनगर के लिए उड़ानें शुरू होंगी। शुरुआत में यात्रा की शुरुआत एटीआर 42 विमान से होगी। अनिल विज के अथक प्रयासों के बाद पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी, जिसके बाद हरियाणा सरकार ने रक्षा मंत्रालय को इसके लिए प्रस्ताव भेजा था। अंबाला कैंट में इस एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य बेहद युद्ध स्तर पर किया गया, क्योंकि इस कार्य में अनिल विज बेहद रूचि लिए हुए थे। क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के तहत उड़ान योजना से भी जल्द अंबाला को लाभ मिलने लगेगा। डोमेस्टिक एयरपोर्ट टर्मिनल से फ्लाइट आप्रेशन जल्द शुरू होने के बेहद नजदीक है। अंबाला से घरेलू उड़ान शुरू होने से यात्रियों को इसका बेहद लाभ मिलेगा। बता दें कि अंबाला से श्रीनगर और लखनऊ रूटों पर फिलहाल फ्लाइट शुरू होने पर डोमेस्टिक फ्लाइट्स के माध्यम से श्रीनगर व लखनऊ यात्री आ-जा सकेंगे। आगे अन्य शहरों से भी एयर कनेक्टिविटी बढ़े, इसके लिए भी अनिल विज प्रयासरत हैं। रक्षा मंत्री और फिर ग्रामीणों से भी एयरपोर्ट बाबत विज ने की थी मुलाकात ।

केंद्र में विज की मजबूत पकड़ और निजी संबंध आए काम

बता दें कि अंबाला में एयरपोर्ट अनिल विज का ड्रीम प्रोजेक्‍ट था। अंबाला कैंट में डोमेस्टिक एयरपोर्ट बनाने के लिए वह काफी समय से प्रयासरत थे। जिसके लिए अनिल विज के साथ बैठक के बाद प्रशासन ने कुछ गांवों की जमीन भी चिहिन्त की थी। गांवों के सरपंचों से बातचीत करने के बाद अफसरों ने गांवों का दौरा भी किया था। विज ने एयरपोर्ट को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की थी, क्योंकि छावनी क्षेत्र में एयरपोर्ट बनवाना एक बड़ी चुनौती थी। सुरक्षा कारणों के चलते इस प्रकार के प्रोजेक्ट छावनी क्षेत्र में लगाए जाने को लेकर काफी कठिनाइयां आ रही थी, लेकिन लगातार प्रयासों के बाद विज की केंद्र में मजबूत पकड़, निजी संबंध काम आए तथा वह डोमेस्टिक एयरपोर्ट की जरूरत केंद्र को समझा पाने में सफल रहे।

मंत्री बनने पर विभाग से संबंधित योजना की दी सौगात

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में जब-जब जिस जिस विभाग का मंत्रालय मिला, उस उस विभाग की बड़ी योजनाओं को अंबाला में अमलीजामा पहनाने का काम किया गया। जब खेल विभाग उनके पास था, तब अम्बाला को फुटबॉल, तैराकी, ऑल वेदर जिम्नास्टिक, बैडमिंटन, खेल स्टेडियम की सौगात दी गई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा मिलने के बाद अम्बाला छावनी में नागरिक अस्पताल का स्वरूप बदला गया और कैंसर अस्पताल की स्थापना की गई। इन अस्पतालों में तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई। इसके बाद साईस व टेक्रोलॉजी विभाग की जिम्मेवारी मिलते ही अम्बाला में शहीदी स्मारक के पास अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का साइंस संग्रहालय बनाया गया। अब परिवहन विभाग की जिम्मेवारी मिलते ही 20 साल पहले बंद हुई लोकल बस सेवा को शुरू किया गया हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!