Edited By Manisha rana, Updated: 09 Feb, 2023 10:23 AM

जिले में जिस तरह ओवरलोड पर कार्रवाई जारी है। विभाग का कहना है कि पहले से अब ओवरलोड काफी कम हुआ है ...
यमुनानगर (सुमित) : जिले में जिस तरह ओवरलोड पर कार्रवाई जारी है। विभाग का कहना है कि पहले से अब ओवरलोड काफी कम हुआ है और उस पर अंकुश लगाने के लिए जिले में कार्यवाई ऐसे ही जारी रहेगी व कोई ओवरलोड वाहन जिले को क्रॉस नहीं कर पाएगा। विभाग का कहना है कि टीमें 24 घंटे लगातार कार्यवाई जारी रखे हुए है।
बता दें कि जनवरी महीने में भी दो करोड़ 50 लाख का चालान ओवरलोड के किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि हमारी टीम दिन-रात चल रही है और जो भी ओवरलोड लेकर चलता है उसको सख्ती से निपटा जा रहा है। जरूरी नहीं कि यह ओवरलोड खनन सामग्री से ही भरा हो अन्य भी किसी प्रकार का ओवरलोड विभाग बर्दाश्त नहीं करेगा। विभाग ने ओवरलोड वाहनों से रिकॉर्ड तोड़ राजश्व इकट्ठा किया है।
जिला ट्रांसपोर्ट अधिकारी उर्मिल शोकन्द का कहना है कि जब से उन्होंने यमुनानगर में ज्वाइन किया है तब से अब तक नौ करोड़ रुपए चालान से राशि इकट्ठा की गई है तो इसी हफ्ते लगभग 55 लाख रुपए के ओवरलोड के चालान किए जा चुके हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)