Edited By Manisha rana, Updated: 07 Aug, 2024 11:31 AM
हरियाणा के झज्जर की रहने वाली मनु भाकर पेरिस ओलंपिक में 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश वापस लौंटी हैं। मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक में इतिहास रचते हुए दो मेडल जीते हैं।
दिल्ली (कमल कंसल) : हरियाणा के झज्जर की रहने वाली मनु भाकर पेरिस ओलंपिक में 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश वापस लौंटी हैं। मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक में इतिहास रचते हुए दो मेडल जीते हैं। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर का जमकर स्वागत किया गया। मनु भाकर दिल्ली एयरपोर्ट पर अपने कोच जसपाल राणा के साथ आई। उनके स्वागत के लिए उनके माता-पिता और परिवार के सदस्यों के साथ दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड के लोग भी पहुंचे है। मनु भाकर के एयरपोर्ट पहुंचने से पहले टर्मिनल-3 भारत माता के जयघोष से गूंज उठा।
दरअसल मनु भाकर के कोच जसपाल राणा मूल रुप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं। मनु की जीत में उनका बड़ा योगदान है। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उत्तराखंड के लोग भी मनु भाकर और उनके कोच जसपाल राणा का स्वागत करने के लिए बैंड-बाजों के साथ पहुंचे। मनु इंदिरा गांधी इंटरनलेशनल एयरपोर्ट से निकलने के बाद वे खेल मंत्रालय जाएंगी।
आपको बता दें कि मनु ने विमेंस इंडिविजुअल 10 मीटर एयर पिस्टल में और मिक्स्ड इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज जीते हैं। वे एक ही ओलिंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय हैं। मनु पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी में भारत की ध्वजवाहक होंगी। मनु रविवार को होने वाले क्लोजिंग सेरेमनी के लिए वापस पेरिस लौट जाएंगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)