Farmer News: हरियाणा में दोहरी मार झेल रहे ये किसान, पैदावार कम और भाव में 1000 रूपए तक गिरावट

Edited By Isha, Updated: 24 Nov, 2024 03:22 PM

double blow on paddy producing farmers in haryana

हरियाणा में धान उत्पादक किसान दोहरी मार झेल रहे हैं। बल्लभगढ़ मंडी में धान लेकर पहुंचे डींग गांव के किसान ने बताया कि बासमती चावल (Basmati Rice) धान की कीमतों में गिरावट और फसल उत्पादन में गिरावट के चलते किसान दोहरी परेशानी झेल रहे हैं। इस साल न तो...

फरीदाबाद: हरियाणा में धान उत्पादक किसान दोहरी मार झेल रहे हैं। बल्लभगढ़ मंडी में धान लेकर पहुंचे डींग गांव के किसान ने बताया कि बासमती चावल (Basmati Rice) धान की कीमतों में गिरावट और फसल उत्पादन में गिरावट के चलते किसान दोहरी परेशानी झेल रहे हैं। इस साल न तो उम्मीद के मुताबिक पैदावार रही और फिर मंडियों में भी उचित भाव नहीं मिल रहा है।
 
 डींग गांव निवासी किसान ने बताया कि इस बार बासमती धान की पैदावार में 30 से 40% तक की गिरावट दर्ज हुई है. उन्होंने बताया कि मैंने 40 एकड़ जमीन पर धान की खेती की थी लेकिन पैदावार बहुत कम रही है। पैदावार अच्छी होती तो मोटा मुनाफा हो जाता, लेकिन इस बार घाटा उठाना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि चार महीने के भीतर बासमती धान की फसल तैयार होती है. लेकिन लागत के मुकाबले मुनाफा बहुत ही कम है। किसानों को मुनाफा तभी होगा, जब 1509 किस्म का भाव 3,500 रूपए और 1121 किस्म का भाव 5,000 हजार रूपए प्रति क्विंटल हो. वर्तमान के भाव से मुनाफा तो दूर की बात, लागत निकालना भी मुश्किल हो रहा है। मंडी में धान की फसल लेकर पहुंचे किसानों ने मांग करते हुए कहा कि सरकार फसलों का उचित रेट निर्धारित करें, ताकि उनकी मेहनत का सही मूल्य मिले. फसलों के उचित भाव मिलेंगे, तो ही किसान घाटे से उभर सकते हैं. वरना धीरे- धीरे खेती से मोह भंग होता चला जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!