Edited By Saurabh Pal, Updated: 17 Jul, 2023 06:16 PM

संसद के मानसून सत्र में कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा को घेरने वाली है। राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने संसद में महंगाई पर कॉलिंग अटेंशन दिया है और इस पर व्यापक चर्चा की मांग की है। इस दौरान उन्होंने ने केंद्र और प्रदेश की सरकार...
बहादुरगढ़( प्रवीन कुमार धनखड़): संसद के मानसून सत्र में कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा को घेरने वाली है। राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने संसद में महंगाई पर कॉलिंग अटेंशन दिया है और इस पर व्यापक चर्चा की मांग की है। इस दौरान उन्होंने ने केंद्र और प्रदेश की सरकार पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा में बाढ़ का जिम्मेदार प्रदेश की मनोहर सरकार को ठहराया है।
इस दौरान कांग्रेस सांसद ने सरकार से बाढ़ ग्रस्त फसलों के लिए 40 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने और बाढ़ से जूझ रहे गांव का 3 महीने की बिजली बिल माफ करने की मांग की है। वहीं बाढ़ में जान गंवाने वाले लोगों के लिए 20 -20 लाख रुपए मुआवजा देने की। सांसद दीपेंद्र बहादुरगढ़ की ट्रक यूनियन द्वारा आयोजित एक भंडारे में शिरकत करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस बार संसद के मानसून सत्र में कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा को घेरने जा रही है। सांसद हुड्डा ने बताया कि उन्होंने महंगाई पर कॉलिंग अटेंशन दिया है और इस पर व्यापक चर्चा करने की मांग भी की है।
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा में बाढ़ के लिए मनोहर सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि सरकार ने यमुना नदी के तटबंध मजबूत नहीं किए। यमुना में अवैध खनन होने और सरकार द्वारा दादूपूर नलवी नहर बंद करने से भी हरियाणा को काफी नुकसान हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बाढ़ ग्रस्त इलाकों में नुकसान का आकलन कर जल्द से जल्द मुआवजा राहत देने की मांग की। दीपेंद्र हुड्डा ने बाढ़ के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को 20 -20 लाख रुपए देने, बाढ़ ग्रस्त फसलों के लिए प्रति एकड़ 40 हजार रुपये मुआवजा देने और बाढ़ से परेशान ग्रामीणों का 3 महीने का बिजली का बिल माफ करने की मांग की है। ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके।
इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने इंडियन नेशनल लोकदल को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि इनेलो गठबंधन के नाम पर अफवाह फैला रही है। उनका कहना है कांग्रेस अपने बलबूते पर प्रदेश की 90 विधानसभा सीटें जीतने में सक्षम है। उनका कहना है कि कांग्रेस का गठबंधन लोगों की भावनाओं के साथ है। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि हरियाणा में आने वाले चुनाव में 100% बदलाव होगा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)