Breaking

दिग्विजय चौटाला का बड़ा बयान, 2019 में जेजेपी की राजनीतिक मौत करना चाहते थे भूपेंद्र हुड्डा

Edited By Manisha rana, Updated: 04 Feb, 2024 03:20 PM

digvijay chautala s big statement bhupendra hooda cause political death of jjp

जेजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय चौटाला आज फतेहाबाद पहुंचे। वह आज फतेहाबाद के ग्रामीण दौरे पर रहे। ग्रामीण दौरों से पहले दिग्विजय चौटाला ने कांग्रेस और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को आड़े हाथ लिया।

फतेहाबाद (रमेश) : जेजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय चौटाला आज फतेहाबाद पहुंचे। वह आज फतेहाबाद के ग्रामीण दौरे पर रहे। ग्रामीण दौरों से पहले दिग्विजय चौटाला ने कांग्रेस और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को आड़े हाथ लिया। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा जेजेपी और दुष्यंत की राजनैतिक मौत देखना चाहते थे। मगर दुष्यंत के सूझबूझ के कारण वह इसमें सफल नहीं हो पाए। 

बता दें कि 2019 के चुनावों में भाजपा को जमुना पार करने का नारा देने वाली जजपा आज भाजपा के साथ ही सरकार चला रही है। ऐसे में विपक्षी दलों के नेता जजपा पर खुलकर जनता से गद्दारी और धोखेबाजी करने के आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि सत्ता की मलाई खाने के लिए जजपा भाजपा की गोदी में बैठी, जबकि फतेहाबाद पहुंचे जजपा के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने आज कई ऐसे राज उजागर किए, जिन पर अभी तक पर्दा पड़ा था। दिग्विजय ने बताया चुनावी नतीजों के बाद हमारी खुद हुड्डा से फोन पर बातचीत हुई थी, हम कांग्रेस को समर्थन देने के लिए तैयार थे, लेकिन हुड्डा ही सरकार बनाना नहीं चाहते थे, क्योंकि हुड्डा चाहते थे कि जेजेपी और दुष्यंत चौटाला का हश्र कुलदीप बिश्नोई जैसा हो, और उनकी राजनीतिक मौत हो जाए। दिग्विजय ने कहा कि चुनावों के बाद जजपा सबसे पहले कांग्रेस के पास गई थी, क्योंकि जजपा कांग्रेस और निर्दलीयों के साथ मिलकर सरकार बनाना चाहती थी, जबकि हुड्डा चाहते थे कि भाजपा और निर्दलीयों की सरकार बने, वो विपक्ष में रहे, और जजपा की राजनीतिक मौत हो जाए। 

वहीं रणदीप सिंह सुरजेवाला के ब्यान पर टिप्पणी करते हुए दिग्विजय ने कहा कि वह स्वयं भी तो कांग्रेस के पुराने चेहरे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नए चेहरे को भले ही लाए, मगर लाए तब न जब इनमें आपस में सहमति बने। लोकसभा चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि चुनावों की घोषणा होने के बाद सीटों के संबंध में दोनों दल आपस में बैठकर फैसला करेंगे।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!