पास होती दमकल की गाड़ी तो समय पर बुझ जाती आग : धर्मेंद्र तंवर

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 15 Feb, 2023 11:09 PM

dharmender tanwar demand to appoint fire brigade in badshahpur

बादशाहपुर में दमकल केंद्र बनाने अथवा दमकल की गाड़ी को स्थाई तौर पर बादशाहपुर में तैनात किए जाने की मांग एक बार फिर धर्मेंद्र तंवर ने बुलंद कर दी है। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों व जिला उपायुक्त से मांग की है कि वह जल्द ही उनके क्षेत्र में दमकल...

गुडग़ांव, (ब्यूरो): बादशाहपुर में दमकल केंद्र बनाने अथवा दमकल की गाड़ी को स्थाई तौर पर बादशाहपुर में तैनात किए जाने की मांग एक बार फिर धर्मेंद्र तंवर ने बुलंद कर दी है। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों व जिला उपायुक्त से मांग की है कि वह जल्द ही उनके क्षेत्र में दमकल केंद्र की शुरूआत की जाए। जब तक यह दमकल केंद्र नहीं बन जाता तब तक उनके क्षेत्र में एक दमकल की गाड़ी स्थाई तौर पर तैनात की जाए। उन्होंने कहा कि मंगलवार को सेक्टर-49 में हुआ हादसा टाला जा सकता था। यदि दमकल की गाड़ी पास ही मौजूद होती तो उसे समय पर मौके पर भेज दिया जाता और आग पर काबू पा लिया जाता।

 

 

अंसल एसेंसिया आरडब्ल्यूए प्रधान धर्मेंद्र तंवर ने बताया कि यह एक महीने में दूसरी बार है जब सेक्टर-49 के गांव घासौला की झुग्गियों में आग लगने की घटना हुई है। दमकल की गाड़ी को दमकल केंद्र से आग लगने के स्थान तक पहुंचने में करीब पौना घंटा लग गया। ऐसे में आग की चिंगारी ने लपटों का रूप ले लिया और इसमें कई सिलेंडर भी फटे हैं। इस घटना में 100 से भी ज्यादा झुग्गियां जलकर राख हो गई है। यह हादसा कोई पहला हादसा नहीं है बल्कि इससे पहले भी कई बार इस तरह के हादसे होते रहे हैं। गनीमत यह रही है कि इन घटनाओं में किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई है।

 

बादशाहपुर के आसपास दमकल की गाड़ियां पहुंचने में आधे घंटे से अधिक का समय लग जाता है। यहां गाड़ियां भेजने के लिए सेक्टर-29, उद्योग विहार या डीएलएफ की गाड़ियों का उपयोग किया जाता है। इसके अलावा सोहना दमकल केंद्र से भी कई बार गाड़ियों को बुलवाया जाता है। ऐसे में लंबी दूरी तय करके आने में दमकल की गाड़ियों को समय लग जाता है। यदि बादशाहपुर क्षेत्र में ही दमकल केंद्र बना दिया जाए तो इस क्षेत्र में आग पर समय पर काबू पाना संभव हो जाएगा। दमकल केंद्र बनाए जाने की मांग को लेकर वह पिछले काफी समय से अधिकारियों से पत्राचार कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। यदि दमकल की एक गाड़ी को यदि बादशाहपुर में अथवा वाटिका चौक पर ही तैनात कर दिया जाए तो इससे लोगों को सुगमता होगी और कोई हादसा होने की स्थिति में इसे कम समय में तुरंत ही मौके पर भेजा जा सकेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!