दादरी की आक्रौश रैली बनाएगी रिकार्ड, प्रत्येक बूथ से 10 यूथ का लक्ष्य होगा पूरा: देवेन्द्र

Edited By Saurabh Pal, Updated: 29 Jan, 2024 02:30 PM

devendra arya nagar said charkhi dadri s public anger rally will create a record

कांग्रेस नेता व बाढड़ा से हरियाणा जनहित कांग्रेस के प्रत्याशी रहे देवेंद्र आर्यनगर ने कहा है कि आगामी नौ फरवरी को दादरी में पार्टी की होने वाली जन आक्रोश रैली में दादरी क्षेत्र में अपना ही रिकार्ड तोड़ते हुए नया रिकार्ड बनाएगी...

चरखी दादरी(पुनीत श्योराण): कांग्रेस नेता व बाढड़ा से हरियाणा जनहित कांग्रेस के प्रत्याशी रहे देवेंद्र आर्यनगर ने कहा है कि आगामी नौ फरवरी को दादरी में पार्टी की होने वाली जन आक्रोश रैली में दादरी क्षेत्र में अपना ही रिकार्ड तोड़ते हुए नया रिकार्ड बनाएगी। रैली में जहां हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे, वहीं जन आंक्रोश रैली के लिए बाढड़ा हलके में प्रत्येक बूथ से 10 यूथ का लक्ष्य निर्धारित किया है।

देवेंद्र आर्य नगर ने रविवार को दादरी में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले करीब नौ वर्षों के दौरान दादरी और बाढड़ा में कोई विकास कार्य नहीं हुए। बाढड़ा में पेयजल, सड़कों और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी बनी हुई है। जनप्रतिनिधियों द्वारा करोड़ों रुपये के विकास कार्य के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन धरातल पर कहीं भी विकास नजर नहीं आ रहा है। अगर कोई विकास हुआ है तो उसका श्वेत पत्र जारी होना चाहिए।

देवेंद्र ने यह भी कहा कि प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी ईडी के माध्यम से परेशान कर दबाने की कोशिश की जा रही है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा को भी जगह-जगह रोक कर सरकार द्वारा लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। प्रदेश में बेरोजगारी और महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। जिसके कारण प्रदेश में अपराध का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है।

पिछले करीब नौ वर्षों के दौरान प्रदेश में महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण सभी वर्गों के लोगों में रोष का माहौल बना हुआ है। यही कारण है कि लोग दोबारा से प्रदेश में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुके हैं।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!