Edited By Mohammad Kumail, Updated: 03 Jun, 2023 07:29 PM

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला रविवार को जींद और उचाना के दौरे पर रहेंगे। वे यहां विभिन्न गांवों का दौरा करेंगे और ग्रामीणों को संबोधित करेंगे...
चंडीगढ़ : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला रविवार को जींद और उचाना के दौरे पर रहेंगे। वे यहां विभिन्न गांवों का दौरा करेंगे और ग्रामीणों को संबोधित करेंगे। जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह ने बताया कि डिप्टी सीएम सबसे पहले उचाना हलके के गांव नगुरा, हसनपुर, चांदपुर, शामदो, थुआ, खेड़ी बुल्ला, दुराना, बिघाना, कटवाल, गोहिया, दिल्लुवाला और जीवनपुर का दौरे करेंगे। इन कार्यक्रमों के बाद उपमुख्यमंत्री जींद में रहेंगे।
वहीं 5 जून को दुष्यंत चौटाला जींद और कैथल शहर के दौरे पर रहेंगे। डिप्टी सीएम सोमवार सुबह जींद स्थित चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (सीआरएसयू) में आयोजित एक खेल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में दुष्यंत चौटाला प्रदेश, देश व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपए से अधिक ईनाम से सम्मानित करेंगे। इसके बाद में वे कैथल शहर में क्रमश: नई अनाज मंडी, श्री ग्यारह रुद्री मंदिर, हिंदू सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बलराज नगर, सेक्टर 18, सेक्टर 20, विष्णु मार्केट, प्रताप गेट और राधा स्वामी कॉलोनी में आयोजित विभिन्न निजी एवं सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)