हिसार एयरपोर्ट को इंटीग्रेटेड एविएशन हब बनाना सरकार की प्राथमिकता, इसके लिए केंद्र से मिलेंगे 1800 करोड़: डिप्टी सीएम

Edited By Saurabh Pal, Updated: 21 Sep, 2023 08:27 PM

deputy cm said center will give rs 1800 crore for hisar airport

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे को इंटीग्रेटेड एविएशन हब के रूप में विकसित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। इसके लिए विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए जनवरी माह तक...

चंडीगढ़(चन्द्र शेखर धरणी): हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे को इंटीग्रेटेड एविएशन हब के रूप में विकसित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। इसके लिए विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए जनवरी माह तक केंद्र सरकार से 1800 करोड़ रुपये की ग्रांट मिल जाएगी। इसके अलावा यहां एविएशन इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए यूएसटीडी की ट्रेड फाइनेंस अथॉरिटी ने 1.5 मिलियन डॉलर की ग्रांट इन ऐड दी है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला गुरुवार को सिविल एविएशन और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ हिसार एयरपोर्ट पर चल रहे कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। 

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार में 3200 एकड़ में मैन्युफैक्चरिंग हब (आईएमसी) बनाया जाना है, जिसका टेंडर तैयार कर लिया गया है। इसके उपरांत यहां बोली के माध्यम से प्लॉट आवंटित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हिसार एयरपोर्ट पर पायलट प्रशिक्षण के लिए कई प्राइवेट फ्लाइट ट्रेनिंग ऑपरेटर आगे आए हैं और जल्द ही यहां 100 से 200 पायलट का प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार हवाई अड्डे की नई टर्मिनल बिल्डिंग वर्ष 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगी। इस टर्मिनल बिल्डिंग की कैपेसिटी 2.1 मिलियन पैसेंजर प्रति वर्ष की होगी। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसके टेंडर को तैयार कर लिया है, जो एक दिसंबर 2023 को जारी कर दिया जाएगा। साथ ही एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) का टेंडर भी जारी कर दिया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हवाई अड्डे के विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए वन विभाग व अन्य संबंधित विभागों से एनओसी प्राप्त हो चुकी हैं और जल्द ही पुराने रनवे को डिलीट करवाकर नए रनवे की नंबरिंग करवा दी जाएगी। उन्होंने हिसार एयरपोर्ट मानसून ड्रेन, आइसोलेशन-बे, वेहिकुलर लेन, नेविगेशन एड्स, सिक्योरिटी वॉच -टॉवर्स, पैरामीटर रोड आदि कार्यों की समीक्षा की। बैठक में अधिकारियों ने जानकारी दी कि एयरपोर्ट के एरिया से 132 केवी इएचटी पॉवर लाइन को शिफ्ट करने का कार्य प्रगति पर है और जल्द ही पूरा हो जाएगा। डिप्टी सीएम ने राणा माइनर को शिफ्ट करने, ड्रेनेज और सीवरेज सिस्टम, सोलर पार्क समेत अन्य दर्जनों प्रोजेक्ट्स की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि हिसार एयरपोर्ट के सभी कार्य और इससे संबंधित अन्य प्रोजेक्ट्स समयबद्ध तरीके से पूरे करें।

हिसार शहर में एलिवेटेड रोड के निर्माण के संबंध में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जापान इंटरनेशनल कॉपरेशन एजेंसी की फंड प्रादाताओं से जैसे ही दो प्रतिशत की दर पर ऋण सुविधा मिल जाएगी, वैसे ही इसका निर्माण कार्य आरंभ करवा दिया जाएगा। इसके लिए जापान की एजेंसी के साथ औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश में ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के लिए अधिकारियों को कार्य योजना पर गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

वहीं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह भी जानकारी दी कि शुक्रवार को गुरुग्राम जिला के पातली हाजीपुर में बनने वाले फ्लिपकार्ट के वेयरहाउस का भूमि पूजन होगा। उन्होंने बताया कि हाजीपुर में फ्लिपकार्ट कंपनी एशिया का सबसे बड़ा वेयरहाउस बनाएगी। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि यह वेयरहाउस 140 एकड़ में सात मंजिला होगा। उन्होंने कहा कि इस वेयरहाउस के स्थापित होने से राज्य में निवेश बढ़ने के साथ-साथ गुरुग्राम व आसपास के क्षेत्र में हजारों लोगों के लिए नए रोजगार के अवसर बनेंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भीबस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!