Haryana के इस जिले में डेंगू की दस्तक, सात साल के बच्चे की मौत

Edited By Isha, Updated: 14 Aug, 2025 03:41 PM

dengue strikes this district of haryana seven year old child dies

हथीन उपमंडल के गांव बूराका में डेंगू बुखार फैल रहा है। डेंगू से एक बच्चे की मौत हो चुकी है और दो बच्चे बीमार हैं। गांव के हर घर में बुखार और डायरिया के मरीज हैं। गांव के जसमाल फौजी का कहना है कि जलापूर्ति विभाग की तरफ से गंदे पानी

हथीन :  हथीन उपमंडल के गांव बूराका में डेंगू बुखार फैल रहा है। डेंगू से एक बच्चे की मौत हो चुकी है और दो बच्चे बीमार हैं। गांव के हर घर में बुखार और डायरिया के मरीज हैं। गांव के जसमाल फौजी का कहना है कि जलापूर्ति विभाग की तरफ से गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है। बदबूदार और गंदा पानी पीने से बुखार और डायरिया की बीमारी फैल रही है।

सीएमओ डाक्टर सतिंदर वशिष्ठ के हवाले से बताया गया है कि हथीन से डाक्टरों की टीम गांव बूराकार भेजी जाएगी और बीमारों का उपचार किया जाएगा। पीने के पानी की जांच करवाई जाएगी और मच्छर मारने के लिए फोगिंग करवाने के निर्देश दिए जाएंगे।
 

गांव बूराका निवासी जसमाल फौजी ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से गांव में बुखार फैला हुआ है। हर घर में एक-दो व्यक्ति बुखार, उल्टी, दस्त के मरीज हैं। सर्वाधिक असर बच्चों में है। फौजी के मुताबिक सात वर्षीय अलफेज को बुखार होने पर हथीन ले जाया गया। हथीन से नूंह स्थित मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज वालों ने एम्स दिल्ली के लिए रेफर कर दिया और वहां उसकी मौत हो गई। गांव का पांच वर्षीय सारिक को तेज बुखार होने पर नूंह मेडिकल कालेज भर्ती करावाया गया है। उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है। इनके अलावा गांव के 5-6 बच्चों को भी बुखार बना हुआ है। गांव वालों का कहना है कि बुखार के साथ खांसी और जुकाम से भी लोग पीडित हैं।

सीएमओ के हवाले से कहा गया है कि गांव में डाक्टरों की टीम भेजकर जांच करवाई जाएगी। मरीजों का उपचार किया जाएगा और प्रत्येक व्यक्ति की स्लाइड बनाई जाएगी। जनस्वास्थ्य विभाग ने गंदे पानी की सप्लाई से इंकार किया है। अधिकारियों का कहना है कि गांव में बैक्टीरिया नाशक दवाई मिलाकर पानी की सप्लाई की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!