मुनक नहर पर एलीवेट रोड बनाने की तैयारी में दिल्ली सरकार, हरियाणा सरकार से मांगी NOC

Edited By Isha, Updated: 10 Jul, 2025 03:30 PM

delhi government is preparing to build an elevated road on munak canal

दिल्ली सरकार मुनक नहर पर एलीवेट रोड बनाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए दिल्ली सरकार ने हरियाणा सरकरा से NOC की मांग की है।  बता दें कि बाहरी दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया से लेकर हरियाणा

नई दिल्ली(कमल कंसल): दिल्ली सरकार द्वारा हरियाणा में एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा। इस एलिवेटेड रोड के निर्माण पर करीब 3000 करोड़ रुपए की लागत आएगी। रोड का निर्माण नेशनल हाईवे अथारिटी आॅफ इंडिया द्वारा किया जाएगा। रोड निर्माण पर आने वाली लागत का वहन दिल्ली सरकार द्वारा किया जाएगा। रोड निर्माण को लेकर दिल्ली सरकार ने हरियाणा सरकार से एनओसी मांगी है। एलिवेटेड रोड रोड की कुल लंबाई 20 किलोमीटर होगी।

इस रोड के निर्माण से सोनीपत सीधे दिल्ली से कनेक्ट हो जाएगा। इस रोड से हरियाणा के लोग सीधे दिल्ली के बीच इंद्रलोक में पहुंच जाएंगे। यहां से आईएसबीटी, करोल बाग, कनाट प्लेस यहां से ज्यादा दूर नहीं हैं। इस एलिवेटेड रोड को दिल्ली की सीएम रेखा शर्मा, बवाना से इंद्रलोक तक जोड़ने की इच्छुक हैं। यह रोड 2 लोकसभा 18 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगा।

 
बवाना दिल्ली का इंडस्ट्रियल एरिया है। जो हरियाणा बॉर्डर से सटा हुआ है। हरियाणा से जो वाहन यहां जाते हैं तो उन्हें जाम का सामना करना पड़ता है। बवाना से इंद्रलोक, रोहिणी, पंजाबी बाग, प्रीतमपुरा आदि जाने के लिए जगह- जगह जाम से रूबरू होना पड़ता था, लेकिन इस रोड के बनने से लोगों को इस समस्या से मुक्ति मिल जाएगी।

 
दिल्ली सरकार की इस एलिवेटेड रोड बनाने की एक बड़ी वजह यह है कि राष्ट्रीय राजमार्ग-1 पर पश्चिमी यमुना नहर पर रोड काफी संकरा है। आए दिन यहां सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। साथ ही कई बार वाहन यमुना नहर में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं।

दिल्ली सरकार से कैनाल रोड को बनाए जाने की कई सालों से मांग हो रही थी, लेकिन अब दिल्ली की सीएम रेखा शर्मा ने इसके लिए एलिवेटेड रोड बनाने की इच्छा जताई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!