Edited By Saurabh Pal, Updated: 20 Aug, 2024 03:06 PM
हरियाणा में विधानसभा चुनावों के ऐलान के साथ ही सियासी तापमान तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच रेवाड़ी से कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव के एक बयान से कांग्रेस में संग्राम छिड़ता दिख रहा है। गुटबाजी के बीच फंसी कांग्रेस में अब महत्वाकांक्षी नेताओं के चलते...
रेवाड़ीः हरियाणा में विधानसभा चुनावों के ऐलान के साथ ही सियासी तापमान तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच रेवाड़ी से कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव के एक बयान से कांग्रेस में संग्राम छिड़ता दिख रहा है। गुटबाजी के बीच फंसी कांग्रेस में अब महत्वाकांक्षी नेताओं के चलते कांग्रेस की परेशानी बढ़ती नजर आ रही है। दरअसल बीते रोज एक जनसभा में बिना टिकट के बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दमाद व पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव के पुत्र चिरंजीव राव अपने नामांकन तारीख घोषित कर दी। इतना नहीं अपने राजनीतिक रसूख के बल पर स्वयं के डिप्टी सीएम बनने का भी दावा कर दिया। जैसे बात खबरों में हरियाणा कांग्रेस में खलबली मच गई।
हालांकि चिरंजीव राव ने ये भी कहा कि हर किसी की महत्वाकांक्षा रहती है। उनकी भी महत्वाकांक्षा है कि उपमुख्यमंत्री बनने की। ये लड़ाई अकेले उनकी नहीं दक्षिण हरियाणा की है।
अब इस मसले हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया का तीखा रिएक्शन आया है। उन्होंने कहा कि 'कई कैंडिडेट अपने आप में ओवर कॉन्फिडेंट होते हैं। कई कैंडिडेट सीनियर हैं, लेकिन पार्टी के नियमों से वाकिफ नहीं होते। टिकटों के वितरण को लेकर पार्टी कई स्तर पर काम कर रही है। जिताऊ कैंडिडेट को चुनाव में उतारने के लिए केवल सर्वे ही नहीं, बल्कि इंटरव्यू के बाद उनकी हर तरह की जानकारी जुटाने के बाद ही टिकट दिया जाएगा।
उन्होंने सूबे कांग्रेस पार्टी लहर है। हमारी यात्रा और टिकट के लिए बड़ी संख्या में आए आवेदन से घबराकर BJP ने एक महीने पहले ही चुनाव की घोषणा करा दी। बाबरिया ने कहा कि हम पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे और जिताऊ कैंडिडेंट चुनाव में उतारकर सरकार बनाएंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)