Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 15 Feb, 2023 04:47 PM

जिले के रतिया शहर के वार्ड नं. 16 में संदिग्ध परिस्थितियों में एक नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटका मिला।
फतेहाबाद(रमेश): जिले के रतिया शहर के वार्ड नं. 16 में संदिग्ध परिस्थितियों में एक नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। सूचना मिलते ही मृतका के मायके वाले मौके पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर महिला के पति को हिरासत में ले लिया है। ससुराल पक्ष के बाकी आरोपी फरार बताए जा रहे है।
दहेज के लिए ससुराल वाले विवाहित को करते थे प्रताड़ित
बता दें कि लुधियाना निवासी 27 वर्षीय शीनम उर्फ सिमरन की शादी 28 अगस्त 2022 को रतिया के वार्ड नंबर 16 निवसी नितिन मोदी के साथ हुई थी। मृतका की बहन मनीषा ने बताया कि शीनम की शादी मात्र 6 महीने पहले हुई थी। उसकी सांस आए दिन दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित करती थी। उसे फोन पर बात तक नहीं करने दिया जाता था,जिससे वह अपनी आपबीती बता पाए। कभी-कभी रात में पति नितिन स्पीकर ऑन करके बात कराता था,जिससे वह खुलकर कुछ कह नहीं पाती थी। उसे सर्दी के मौसम में भी गर्मी वाले कपड़े पहनने पड़ते थे। कई बार उसे मलाई खाने से भी रोका जाता है। समय पर खाने नहीं खाने पर शीनम की सेहत भी बिगड़ गया था।
परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का लगाया आरोप
परिजनों ने बताया कि वह आत्महत्या नहीं कर सकती है। उसकी हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि ससुरालजनों के अनुसार महिला ने ऊपरी कमरे में आत्महत्या की है, जबकि शीनम अकसर उन्हें बताती थी कि उसकी सास उसे ऊपर नहीं जाने देती है। जब भी वह सफाई के लिए ऊपर जाती है तो उसके पीछे सास भी जाती है। फिलहाल पुलिस ससुराल पक्ष के अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)