Edited By Yakeen Kumar, Updated: 28 Dec, 2024 09:50 PM

खनौरी बॉर्डर पर आज 33वें दिन किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन खनौरी मोर्चे पर जारी रहा। किसान नेताओं ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन पर आज जो सुनवाई हुई है।
जींद (अमनदीप पिलानिया) : खनौरी बॉर्डर पर आज 33वें दिन किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन खनौरी मोर्चे पर जारी रहा। किसान नेताओं ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन पर आज जो सुनवाई हुई है, उस पर जगजीत सिंह डल्लेवाल जी ने वीडियो के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है।
इस दौरान वीडियो सन्देश में जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि एक तरफ माननीय सुप्रीम कोर्ट उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जता रहा है और दूसरी तरफ किसी भी तरीके से उनको जबरदस्ती हॉस्पिटल में भर्ती कराने का आदेश देने का प्रयास किया जा रहा है, यह कैसी हमदर्दी है? उन्होंने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार को कोई निर्देश नहीं दे रहा है और इस मुद्दे को जानबूझकर राज्य सरकार तक सीमित करने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि हमारी मांगें केंद्र सरकार से हैं।
सुप्रीम कोर्ट केंद्र से नहीं कर रहा सिफारिश- डल्लेवाल
उन्होंने कहा कि MSP गारंटी कानून के मुद्दे पर संसद एवम सुप्रीम कोर्ट की कमेटी की सिफारिशों को भी केंद्र सरकार लागू नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि जब किसी व्यक्ति को कहीं से न्याय नहीं मिलता तो उसकी आखिरी उम्मीद सुप्रीम कोर्ट से होती है लेकिन आज माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश को देखकर लगता है कि सुप्रीम कोर्ट भी चाहता है कि केंद्र सरकार किसानों पर गोलियां चलाये।
किसी के दबाव में नहीं हूं- डल्लेवाल
उन्होंने स्पष्ट किया कि मैं अपनी स्वेच्छा से आमरण अनशन कर रहा हूं और मैं किसी के दबाव में नहीं हूं। केंद्र सरकार के इशारे पर जानबूझकर यह भ्रम फैलाने का प्रयास किया जा रहा है कि मैं किसी के दबाव में हूं। उन्होंने कहा कि मैं किसानों को उनके हक दिलाने के लिए आमरण अनशन कर रहा हूं।
4 जनवरी को देशभर से आएंगे किसान
किसान नेताओं ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल की भावना है कि जिस किसान समाज की उन्होंने 44 सालों तक सेवा की है, वो उन सब के दर्शन करना चाहते हैं। इसलिए 4 जनवरी को देश स्तर की किसान महापंचायत खनौरी किसान मोर्चे पर रखी गयी है। जिसमें देशभर से लाखों किसान पहुंचेंगे। किसान नेताओं ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल जी की तबियत बहुत नाजुक है, वो नाजुक स्थिति होने के बावजूद 4 जनवरी को खनौरी किसान मोर्चे पर आयोजित किसान महापंचायत से देशवासियों को अपना सन्देश देंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)